इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट ले चुके स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन ब्रॉड ने एक ओवर में 35 रन लुटा दिए। वह टेस्ट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्चने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
भारत की पहली पारी में अपना 18वां ओवर करने आए ब्रॉड ने बुमराह को गेंदबाजी की। लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारतीय कप्तान ने उनका चौके से स्वागत किया। चौका खाने के बाद ब्रॉड अपनी लाइन लेंथ खो बैठे और अगली दो गेंद पर पांच वाइड रन और फिर नो बॉल पर छक्का खा बैठे। बुमराह ने उनके ओवर में कुल चार चौके और दो छक्के लगाए। बुमराह ने कुल मिलाकर ओवर में बल्ले से 29 रन बनाए और ब्रॉड ने 35 रन लुटा दिए। भारतीय कप्तान 16 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।
देखें बुमराह की एतिहासिक पारी का वीडियो
ब्रॉड के ओवर के छह एक्स्ट्रा रन को छोड़ दें तो भी बुमराह ने बल्ले से 29 रन बनाए और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले कैरेबियाई दिग्गज ब्रायन लारा ने 2003 में रोबिन पीटरसन के खिलाफ एक ओवर में 28 रन बनाए थे।
Stuart Broad: स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली गेंद पर दिए 16 रन, टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने
बुमराह की बल्लेबाजी को देखकर युवराज सिंह की 2007 की वह ऐतिहासिक पारी की यादें भी ताजा हो गई, जब भारतीय दिग्गज ने टी20 मैच में ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाते हुए 36 रन बना दिए थे। सचिन तेंदुलकर को भी युवी की वह पारी याद आई और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्या ये युवी है या बुमराह? 2007 की याद दिला दी।
ब्रॉड का शर्मनाक ओवर
- पहली गेंद: चार रन
- दूसरी गेंद: वाइड+ चौका (पांच रन)
- दूसरी गेंद: नो बॉल+ छक्का (सात रन)
- दूसरी गेंद: चौका
- तीसरी गेंद: चौका
- चौथी गेंद: चौका
- पांचवीं गेंद: छक्का
- छठी गेंद: एक रन
Latest Cricket News