टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी हुआ पूरी तरह से फिट, चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकता है कमबैक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव फिट हो चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं। टूर्नामेंट के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होना है।
आईसीसी का एक और टूर्नामेंट करीब आ रहा है। 19 फरवरी से इसका आगाज होना है। हालांकि अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया जा सका है, जो एक दो दिन में होने की पूरी संभावना है। इस बीच जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं, उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर सस्पेंस है, लेकिन अब खबर आई कि भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव अपनी चोट से उबर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। अब हो सकता है कि जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिल जाए। वे वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकती है कुलदीप यादव की वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले कुलदीप यादव ने चोट से उबरकर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। पिछले साल ही जब टीम इंडिया अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी, तब पहले ही मुकाबले में उन्हें ग्रोइन इंजरी हो गई थी, तब से वे भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। इस बीच अब कुलदीप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर करीब 45 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है। अब उम्मीद लगाई जानी चाहिए कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल किए जा सकते हैं।
वनडे में ऐसा कुलदीप यादव का रिकॉर्ड
कुलदीप यादव अब तक भारत के लिए 106 वनडे मैच खेलकर 172 विकेट चटका चुके हैं। यहां उनका औसत करीब 26 का है और इकॉनमी रेट 4.99 का है। वे वनडे में अब तक दो बार पांच विकेट भी लेने का कारनामा कर चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट पर ही होगी, ऐसे में वे काफी कमाल कर सकते हैं। खास तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ उनकी गेंदबाजी की जरूरत पड़ेगी। इससे पहले टीम इंडिया 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलने जा रही है, इसमें कुलदीप यादव को नहीं रखा गया है।
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आनी है अपडेट
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वैसे तो अभी तक भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। इसलिए अभी तक टीम नहीं घोषित की गई है। लेकिन फिर भी संभावना है कि टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक एक महीने पहले यानी 19 जनवरी तक टीम सामने आ ही जाएगी, देखना होगा कि उसमें किन किन खिलाड़ियों का नाम शामिल किया जाता है।
यह भी पढ़ें
WTC फाइनल की रेस से बाहर हो चुका पाकिस्तान, अब इस टीम से अपने घर पर खेलेगा मुकाबला
राशिद खान बड़ा करिश्मा करने के लिए तैयार, बन सकते हैं ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज