A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: इस खिलाड़ी पर बुरी तरह से आगबबूला हुए फैंस, चौथे टेस्ट की शुरुआत में ही कर दी बड़ी गलती

IND vs AUS: इस खिलाड़ी पर बुरी तरह से आगबबूला हुए फैंस, चौथे टेस्ट की शुरुआत में ही कर दी बड़ी गलती

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट अहमदाबाद के मैदान पर खेल रही है। इस मैच में केएस भरत ने एक बड़ी गलती कर दी।

Indian Test Team - India TV Hindi Image Source : PTI Indian Test Team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जा रहा है। सीरीज में पहले ही टीम इंडिया 2-1 की बढ़त ले चुकी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच को देखने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज भी स्टेडियम पहुंचे। दोनों देश के पीएम ने रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी। मैच के शुरुआत में ही भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने कैच छोड़ दिया है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। 

केएस भरत से हुई ये बड़ी गलती! 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड जब 7 रन पर खेल रहे थे। तब उमेश यादव की गेंद पर केएस भरत ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिससे सभी हैरान रह गए। गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधा उनके हाथों की तरफ आई थी, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए। इसके बाद गेंदबाज उमेश और कप्तान रोहित शर्मा उनसे बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर हेड रवींद्र जडेजा को कैच दे बैठे। उन्होंने 32 रन बनाए। 

फैंस हुए गुस्सा 

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखते हुए कहा कि केएस भरत ऋद्धिमान साहा जैसे बेहतरीन विकेटकीपर नहीं हैं। वहीं, कई यूजर्स इसे ऋषभ पंत से भी जोड़कर देख रहे हैं। भरत के कैच छोड़ने पर ट्विटर पर फैंस उनके मजे ले रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया खराब प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में केएस भरत अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अभी तक तीन टेस्ट मैचों में 8, 6, 23, 17 और 3 रन बनाए हैं। जब भी टीम इंडिया को बड़ी पारी की उम्मीद होती है, वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट जाते हैं। बल्ले से खराब खेल दिखाने के बाद वह विकटकीपिंग से भी प्रभावित करने में असफल रहे हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 149 रन 

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में चाय तक 149 रन बना लिए हैं। ट्रेविड हेड ने 32 रन बनाए। वहीं, उस्मान ख्वाजा सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ 38 रन और उस्मान ख्वाजा 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को पहले सेशन में रवीचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने एक-एक सफलता दिलाई थी, लेकिन दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हावी रहे और भारतीय गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिली। 

Latest Cricket News