A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: केएल राहुल की वापसी के बाद इस खिलाड़ी को होना पड़ेगा टीम इंडिया से बाहर, बच गए सरफराज खान

IND vs ENG: केएल राहुल की वापसी के बाद इस खिलाड़ी को होना पड़ेगा टीम इंडिया से बाहर, बच गए सरफराज खान

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले में केएल राहुल की वापसी हो सकती है। राहुल सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह सीरीज के दूसरे मुकाबले में नहीं खेल सके थे।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

KL Rahul IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहे टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए ही सिर्फ अपने स्क्वाड का ऐलान किया था। सीरीज के बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए कभी भी भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। इस मैच की तैयारियों और टीम को एक बार फिर से एकजुट करने के लिए जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाना जरूरी है। इसी बीच केएल राहुल को लेकर अपडेट सामने आई, जिसमें कहा गया कि वह तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी कर सकते हैं।

इंजरी के कारण होना पड़ा था बाहर

स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को सीरीज के पहले मैच के दौरान हुई इंजरी के कारण बाहर होना पड़ा था। वह दूसरे मैच में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। दूसरी ओर रवींद्र जडेजा भी पहले मुकाबले के दौरान जोटिल होकर दूसरे मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि जडेजा को लेकर अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन केएल राहुल की वापसी तय मानी जा रही है। राहुल अच्छे फॉर्म में हैं ऐसे में उनकी जगह प्लेइंग 11 में तो तय है।

राहुल की हुई वापसी तो कौन होगा बाहर

टीम इंडिया के स्क्वाड में केएल राहुल की वापसी होती है तो पहले सरफराज खान को बाहर करने की बाते सामने आई थी, लेकिन अब एक अपडेट में पता चला की श्रेयस अय्यर इंजरी के कारण सीरीज के बचे हुए सभी मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में अय्यर अगर बाहर हो जाते हैं तो केएल राहुल उन्हें रिप्लेस करेंगे तो, ये कहा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर की इंजरी के सरफराज खान की जगह टीम इंडिया में फिलहाल के लिए बचा दी है।

सालों बाद मिला सरफराज खान को मौका

सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था। सीनियर खिलाड़ियों की इंजरी के कारण उन्हें ये मौका मिल सका। काफी लंबे समय से भारतीय फैंस उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होते देखना चाह रहे थे। 26 साल के सरफराज खान हाल के समय में घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। सरफराज खान अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं। इन मैचों में सरफराज खान ने 11 अर्धशतकीय और 14 शतकीय पारियां खेली हैं।

यह भी पढ़ें

नबी और ओमारजई का शतक भी नहीं दिला सकी अफगानिस्तान को जीत, श्रीलंका ने पहले वनडे में दी मात

ICC U19 WC के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब जीतने की रेस में 3 भारतीय, शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स के नाम का हुआ ऐलान

Latest Cricket News