KL Rahul-Virat Kohli: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले। उनकी गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की। कोहली ने शानदार शतकीया पारी (122 रन नाबाद) खेली और राहुल ने भी 62 रन बनाए। भारत ने यह मैच 101 रनों से जीता और अपना सफर खत्म किया। इस मैच के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस में जब केएल राहुल से कोहली को ओपनिंग करवाने का सवाल पूछा गया तो उनका जवाब दो टूक और थोड़ा बेतुका भी था।
दरअसल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल तब हैरान रह गए जब उनसे पूछा गया कि क्या अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाने वाले विराट कोहली को विश्वकप में रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करना चाहिए? यह स्पष्ट है कि कोहली अगर पारी का आगाज करते हैं तो राहुल को बाहर बैठना पड़ेगा या फिर मध्यक्रम में किसी की जगह खेलना पड़ेगा। इधर पिछले कुछ समय से उनके टी20 में बल्लेबाजी के रवैये को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इसलिए वह इस सवाल का जवाब देते हुए थोड़ा तिलमिलाए हुए नजर आए।
'तो क्या मैं खुद बैठ जाऊं?'
राहुल से जब कोहली से पारी का आगाज करवाने के बारे पूछा गया तो उन्होंने उल्टा सवाल दाग दिया, ‘‘तो क्या मैं खुद बैठ जाऊं।’’ भारतीय उप कप्तान का मानना है कि कोहली को बड़े स्कोर बनाने के लिए पारी का आगाज करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘अगर आप दो-तीन अच्छी पारियां खेलते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने जिस तरह से पारी खेली मैं उससे वास्तव में बहुत खुश हूं। आप सभी विराट कोहली को जानते हैं, वर्षों से उन्हें खेलते हुए देख रहे हैं। ऐसा नहीं है कि उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़े हों। यदि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तब भी शतक जड़ सकते हैं। यह भूमिकाओं से जुड़ा है और प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी भूमिका होती है।’’
राहुल ने आगे कहा कि,‘‘ निश्चित तौर पर विराट का लंबी पारियां खेलना टीम के लिए बहुत फायदे वाला है और जिस तरह से उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पारी खेली मुझे लगता है कि उससे वह बहुत खुश होंगे। वह अपने खेल पर काम कर रहे थे और आज उन्हें इसका फायदा मिला। एक टीम के तौर पर प्रत्येक खिलाड़ी का क्रीज पर समय बिताना महत्वपूर्ण है।’’ राहुल ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद कोहली ने पहले की तरह कड़ी मेहनत जारी रखी और अपना रवैया नहीं बदला।
भारतीय ओपनर ने यह भी कहा,‘‘निश्चित रूप से विराट का जश्न मनाना राहत पहुंचाने वाला था। उनकी मानसिक स्थिति, रवैया या काम करने का तरीका नहीं बदला था। वह जिस तरह से मैच की तैयारियां करते थे उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था। उन्होंने आज जिस तरह की पारी खेली उससे ड्रेसिंग रूम में किसी को हैरानी नहीं हुई। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।’’
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
Virat Kohli: यह है विराट कोहली का लकी चार्म, T20I से पहले ODI में भी था ये कॉमन
Virat Kohli: 71वां शतक लगाने के एक दिन पहले से ही विराट ने कर ली थी तैयारी! जिगरी दोस्त ने खोला ये राज
Asia Cup Leading Run Scorer: कोहली बने एशिया कप के सुपरस्टार, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे
T20 World Cup 2022 : इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह ने फंसाया पेंच
Latest Cricket News