99 रन से जीतने के बाद भी केएल राहुल ने बताई बड़ी कमी, टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हरा तो दिया लेकिन वर्ल्ड कप से पहले एक नई टेंशन खड़ी हो गई है। जिसपर खुद केएल राहुल ने बड़ा बयान दिया।
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 99 रन से मात दी। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का पहाड़ जैसा टारगेट दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम टारगेट से काफी पीछे रह गई। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और कई स्टार खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद भी केएल राहुल की कप्तानी में खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अब सीरीज जीत पर टीम के कप्तान राहुल ने एक बड़ा बयान दिया है।
टीम की जीत पर क्या बोले राहुल
केएल राहुल ने टीम इंडिया की जीत पर कहा कि सुबह जब मैंने विकेट देखा तो नहीं सोचा था कि यह इतना स्पिन करेगा। बोर्ड पर 400 लगाने से आपको आत्मविश्वास मिलता है। वास्तव में यह हमारा निर्णय नहीं है। हमारा काम स्पष्ट है। प्लेइंग 11 में चुने जाने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है। हर कोई इससे गुजर चुका है, आपको बेहतर होते रहना होगा और मौकों का इंतजार करना होगा।
लगातार कैच छोड़ने पर कही ये बात
दूसरे वनडे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कई कैच टपकाए। जिसपर बात करते हुए राहुल ने कहा कि हमने कुछ कैच छोड़े हैं, लेकिन लाइट्स में फील्डिंग करना शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। कोच लोगों को फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कभी-कभी ये गलतियां हो जाती हैं। हम इससे सीखेंगे, इसे दूर करेंगे और अगले गेम में बेहतर बनेंगे। किसी भी चीज पर चर्चा नहीं की गई है। वर्ल्ड कप अब केवल कुछ ही सप्ताह दूर है, खिलाड़ी इसमें शामिल होना चाहेंगे। उन्हें चुनौतियों से अभ्यस्त होने की जरूरत है, वे मैदान पर वापसी के लिए उत्सुक होंगे।
गेंदबाजों ने किया कमाल
इस मैच में गेंदबाजों के लिए पिच से ज्यादा मदद नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम को 217 रन पर ऑलआउट कर दिया। मैच के दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने मैथ्यू शॉर्ट (9) और इससे अगली ही गेंद पर कप्तान स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले वापस भेज दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (27), डेविड वॉर्नर (53) और जोस इंग्लिश (6) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने भी अश्विन की तरह 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 1 विकेट मोहम्मद शमी को मिला।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में भी धोया, वर्ल्ड कप से पहले एक और सीरीज की अपने नाम
एक ही ओवर में दो बार आउट हुए श्रेयस अय्यर, शतक लगाते ही मैदान पर मचा बवाल