केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया में होगा बेड़ा पार या नई जिम्मेदारी डुबो देगी नैया, ये रही पूरी कहानी
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सीरीज के पहले कुछ मैच रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं।
KL Rahul vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बहुप्रतिक्षित बॉर्डर गावस्कर सीरीज अब करीब है। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। सीरीज में कुल 5 मुकाबले हैं। इतना ही नहीं, भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी या नहीं, इसका फैसला भी इसी सीरीज से होगा। इस बीच भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जहां केएल राहुल पहुंच चुके हैं। हालांकि मैच की पहली पारी में राहुल कुछ खास कर नहीं सके। अब खबर है कि सीरीज में केएल राहुल को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। खास तौर पर रोहित शर्मा जब तक गैरमौजूद रहेंगे। ये है ओपनिंग का काम।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल कर सकते हैं पारी का आगाज
टीम इंडिया का ऐलान ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए कर दिया गया है। इसकी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, लेकिन पहले ही खबर सामने आई थी कि रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं। यानी जब पूरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी तो उसमें रोहित नहीं होंगे। पहले टेस्ट में कप्तान कौन होगा, ये तो बाद की बात है, लेकिन सवाल ये अहम है कि उनके ना रहने पर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा। इसको लेकर अब अपडेट आ रहे हैं कि ये काम केएल राहुल केा दिया जा सकता है। यानी केएल राहुल एक बार फिर से पारी का आगाज करते हुए दिखाई देंगे।
खराब फार्म से जूझ रहे हैं राहुल
अभी हाल ही में जब भारतीय टीम का बांग्लादेश और उसके बाद न्यूजीलैंड से टेस्ट में सामना हुआ तो राहुल का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। सवाल ये भी उठने शुरू हो गए थे कि क्या राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा भी पाएंगे कि नहीं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद वे बाकी दो मैचों में बाहर बैठे, इसके लिए भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका मिला है। लेकिन जो उनके पास चांस था कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक बेहतरीन पारी वे खेलें, वो मौक वे चूक गए हैं। रोहित शर्मा को लेकर अभी तक तो यही खबर है कि वे पहला मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन हो सकता है कि वे दूसरा मैच भी मिस कर जाएं। अगर ऐसा हुआ तो दोनों में राहुल ही ओपनिंग करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया में ऐसे हैं राहुल के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर केएल राहुल ने अब तक कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। उसमें उन्होंने 187 रन बनाए हैं। लेकिन अगर बात औसत की करें तो वो केवल 20.77 का है। याद रखिएगा कि उसमें एक 110 रनों की पारी भी है, जो उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 2015 में खेली थी और पारी का आगाज करते हुए ये पारी आई थी। यानी बाकी पारियों में वे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं। कई बार तो वे दहाई का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं रहे हैं। ऐसे में अगर कहा जाए कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा केएल राहुल के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा। देखना होगा कि वे इससे कैसे गुजरते हैं।
यह भी पढ़ें
टीम इंडिया का फुस्स पटाखा, एक शतक लगाकर बल्ला शांत, अब बढ़ सकता है संकट
साउथ अफ्रीका सीरीज में इस खिलाड़ी के पास गोल्डन चांस, अगर चला बल्ला तो बल्ले बल्ले