A
Hindi News खेल क्रिकेट KKR vs RCB Dream11 Prediction: विराट कोहली या सुनील नारायण किसे बनाएं कप्तान, अपनी टीम में इन प्लेयर्स को दें जगह

KKR vs RCB Dream11 Prediction: विराट कोहली या सुनील नारायण किसे बनाएं कप्तान, अपनी टीम में इन प्लेयर्स को दें जगह

KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर की टीम जहां अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेगी तो वहीं आरसीबी रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देगी।

Virat Kohli And Sunil Narine- India TV Hindi Image Source : PTI विराट कोहली और सुनील नारायण

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो जाएगी, जिसमें पहले ही मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर की टीम आगामी सीजन में नए अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में खेलते हुए दिखने वाली है तो वहीं आरसीबी की टीम भी रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेगी। दोनों ही टीमों में एक से एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली और सुनील नारायण के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। ऐसे में हम आपको इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपनी प्लेइंग 11 में किन प्लेयर्स को शामिल कर सकते हैं।

विराट कोहली को बनाएं कप्तान, वरुण चक्रवर्ती को उपकप्तान

केकेआर और आरसीबी के बीच होने आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले की ड्रीम 11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें आप विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट को शामिल कर सकते हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए अधिक पहचाने जाते हैं। इसके बाद आप बल्लेबाजों के विकल्प में विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और टिम डेविड को चुन सकते हैं। तीनों ही प्लेयर्स का अब तक आईपीएल में बल्ले से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है।

ऑलराउंडर प्लेयर्स में आप अपनी ड्रीम 11 टीम में लियम लिविंगस्टन, क्रुणाल पांड्या, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को चुन सकते हैं। कोलकाता की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद मानी जाती है, ऐसे में आप गेंदबाजों के विकल्प में भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और वरुण चक्रवर्ती को चुन सकते हैं, जिसमें तीनों ही बॉलर्स बल्लेबाजों के लिए तेजी से रन बनाना थोड़ा मुश्किल जरूर कर सकते हैं। आप अपनी इस ड्रीम इलेवन टीम में कप्तान के तौर पर विराट कोहली को चुन सकते हैं, जिसमें इसकी सबसे बड़ी वजह उनका मौजूदा फॉर्म है। वहीं उपकप्तान आप वरुण चक्रवर्ती को बना सकते हैं।

केकेआर बनाम आरसीबी आईपीएल मैच की ड्रीम 11 टीम

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, टिम डेविड, लियम लिविंगस्टन, क्रुणाल पांड्या, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें

हसन नवाज के दम पर पाकिस्तानी टीम ने बनाया खास कीर्तिमान, पावरप्ले में किया ऐसा कमाल

22 साल के खिलाड़ी ने तोड़ डाला बाबर आजम का महारिकॉर्ड, सभी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

Latest Cricket News