KKR vs GT: ईडन गार्डन्स में कैसी होगी पिच? टॉस जीत कर कप्तानों को लेना होगा ये फैसला
KKR vs GT: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंडियन प्रीमियर लीग के 39वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की मेजबानी करेगा। पिछली बार जब इन दोनों टीमों का एक-दूसरे से सामना हुआ था, तब रिंकू सिंह ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया था। अंतिम ओवर में रिंकू सिंह के वो पांच छक्के आज भी कोई नहीं भूल सका है। दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से शानदार मुकाबले की उम्मीद है। कोलकाता के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। वहीं पॉइंट्य टेबल पर पहले स्थान पर जाने के लिए गुजरात इस मुकाबले को जीतना चाहेगी। आइए इस मैच के शुरू होने से पहले कोलकाता के पिच और वहां के आंकड़ों पर एक नजर डाले।
ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स का ट्रैक बिल्कुल सपाट और रनों से भरा हुआ माना जाता है। यहां टी20 मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 155 है। हालांकि आईपीएल में इस सीजन खेले गए तीन मैचों में औसत स्कोर 222 का रहा है। इस साल यह कोलकाता का पहला दोपहर का खेल है और मैच के दौरान स्पिनरों को कुछ सहायता मिल सकती है। लेकिन मैच के दौरान जमकर रन बनना यह लगभग तय माना जा रहा है।
क्या टॉस बनेगा बॉस
कोलकाता के इस मैदान पर खेले गए 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से पांच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यह आम तौर पर एक पीछा करने वाला मैदान है। लेकिन अगर सिर्फ आईपीएल 2023 के मैचों पर ही गौर किया जाए तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अब तक तीनों मैच जीते हैं। वहीं यह मुकाबला दोपहर के समय खेला जाएगा। ऐसे में कप्तानों के लिए यह फैसला कर पाना मुश्किल होगा की टॉस जीतकर वह क्या फैसला ले। लेकिन अब तक आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का यहां पर दबदबा रहा है।
ईडन गार्डन्स, कोलकता में कैसे हैं आंकड़े
बेसिक टी20 इंटरनेशनल आंकड़े
- कुल मैच: 12
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 5
- पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 7
औसत स्कोर
- पहली पारी का औसत स्कोर: 155
- औसत दूसरी पारी स्कोर: 137
T20I मैचों के लिए स्कोर आंकड़े
- उच्चतम कुल रिकॉर्ड - 201/5 (20 ओवर) पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश द्वारा
- उच्चतम स्कोर का पीछा किया - 70/10 (15.4 ओवर) बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड द्वारा
- न्यूनतम स्कोर का बचाव - 186/5 (20 ओवर) भारत बनाम वेस्टइंडीज द्वारा
IPL 2023 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
कोलकाता नाइट राइडर्स: एन जगदीसन (विकेटकीपर) जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, वैभव अरोड़ा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, लिटन दास, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, आर्या देसाई
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, दासुन शनाका, रविश्रीनिवासन साईं किशोर, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव, साईं सुदर्शन, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल