सेंट जोंस। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टी20 विश्व कप में लगी हैमस्ट्रिंग चोट से समय पर नहीं उबरने के कारण पाकिस्तान के आगामी दौरे से रविवार को हटने का फैसला किया। पोलार्ड की जगह वनडे टीम में डेवोन थॉमस लेंगे जबकि टी20 में उनकी जगह ऑल राउंडर रोवमैन पॉवेल को शामिल किया जायेगा।
IND vs NZ: अक्षर पटेल ने साल 2021 को बताया अपना ड्रीम ईयर
पोलार्ड के अलावा एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसल और लेंडल सिमंस व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि जनवरी 2022 में आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी घरेलू दौरों से पहले उनकी चोट का आकलना किया जायेगा। वेस्टइंडीज को 13 से 22 दिसंबर तक कराची नेशनल स्टेडियम में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे खेलने हैं।
ODI सीरीज़ ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में वेस्टइंडीज की चौथी सीरीज़ होगी। बता दें, वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए सात टीमें भारत में ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ओटोमेटिक क्वालीफाई कर सकती है।
IND vs NZ: मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी से सीख लेकर मैदान पर उतरे थे डेरेल मिचेल
वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड , ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।
वेस्टइंडीज टी20 टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ , ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर।
Latest Cricket News