A
Hindi News खेल क्रिकेट हाथ से नहीं फील्डर ने पैरों से कुछ इस तरह लपका कैच दंग रह गए सभी फैंस, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान

हाथ से नहीं फील्डर ने पैरों से कुछ इस तरह लपका कैच दंग रह गए सभी फैंस, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे हैरान

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला बिग बैश लीग 2024 के 20वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम के बीच 9 नवंबर को गाबा के मैदान पर मुकाबला खेला गया। इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की फील्डर केटी मैक ने एक ऐसा कैच पकड़ा जो शायद इससे पहले क्रिकेट मैदान पर फैंस ने देखा हो।

Katie Mack- India TV Hindi Image Source : WBBL/X/SCREENGRAB केटी मैक ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच।

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला बिग बैश लीग यानी डब्ल्यूबीबीएल 2024 में ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में टूर्नामेंट का 20वां मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच में खेला गया जिसमें ब्रिस्बेन हीट ने मैच को 8 रनों से अपने नाम किया। वहीं इस मैच में ब्रिस्बेन की बल्लेबाजी के दौरान एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की खिलाड़ी केटी मैक ने बाउंड्री लाइन पर एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख सभी काफी हैरान रह गए और अब इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। केटी ने इस कैच को पकड़ने के लिए गेंद को हाथ से तो लपकना चाहा लेकिन वह इसमें चूक गईं और बाद में पैरों की मदद से कैच को पकड़ लिया।

केटी मैक ने गिरते पकड़ा लिया पैरों से कैच

ब्रिस्बेन हीट की टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 175 रनों का स्कोर बनाया था। उनकी पारी के 17वें ओवर के दौरान मैदान पर जेमिमा रोड्रिग्स और चार्ली नॉट बल्लेबाजी कर रही थी, जबकि एडिलेड की तरफ से जेम्मा बार्सबी गेंदबाजी कर रही थी। उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर चार्ली नॉट ने बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उसे स्क्वायर लेग की तरफ गेंद को हवा में मार दिया। यहां पर फील्डिंग कर रहीं केटी मैक ने कैच को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान वह अपने संतुलन को नहीं संभाल सकी जिसके चलते गेंद उनके दोनों हाथों से निकलते हुए पैरों में जाकर रुकी और इस दौरान केट मैक मैदान पर गिर चुकी थी लेकिन जैसे ही गेंद उनके पैरों पर उछली उन्होंने तुरंत इसे दोनों हाथों से पकड़ लिया।

ब्रिस्बेन ने जीता अपना तीसरा मुकाबला

इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें ब्रिस्बेन ने ना सिर्फ 8 रनों से जीत हासिल की बल्कि टूर्नामेंट में अपना तीसरा मुकाबला भी जीता। वहीं उनके लिए इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स ने बल्ले से काफी अहम भूमिका अदा की जिसमें उन्होंने 40 गेंदों में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें 7 चौके के साथ एक छक्का भी शामिल है। वहीं इस जीत के साथ अब ब्रिस्बेन हीट इस सीजन की प्वाइंट्स टेबल में छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या भारत जाएगा पाकिस्तान? ICC को मिला BCCI का जवाब

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही हुआ टीम का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए का सूपड़ा किया साफ

Latest Cricket News