'डियर क्रिकेट मुझे एक और मौका दो', इस प्लेयर का 2 साल पुराना पोस्ट वायरल; 664 के औसत से ठोक रहा रन
Karun Nair: भारतीय टीम से बाहर चल रहे 33 साल के करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा खेल दिखा रहे हैं। वह दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम को सेमीफाइनल में लेकर गए हैं।
Karun Nair: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। विदर्भ के लिए क्वार्टर फाइनल में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ दमदार शतक लगाते हुए 122 रनों की पारी खेली और टीम को सेमीफाइनल में लेकर गए, जहां 16 जनवरी को विदर्भ का सामना महाराष्ट्र से होगा। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसकी उम्मीद बहुत ही कम लोगों ने की थी। विदर्भ के कप्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 पारियों में उन्होंने 664 रन बनाए और इस दौरान पांच शतक जड़े हैं। 6 पारियों में वह सिर्फ एक बार आउट हुए हैं। इसी वजह से उनका औसत 664 का है। करुण नायर के दमदार प्रदर्शन करते ही उनका एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत के लिए जड़ चुके हैं तिहरा शतक
करुण नायर ने 10 दिसंबर 2022 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो। नायर ने भारतीय टीम के लिए साल 2016 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुल 6 टेस्ट मुकाबले खेले, जिसमें 374 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक तिहरा भी निकला, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। वह भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में भारत के लिए दो तिहरे शतक जड़ चुके थे।
भारत के लिए साल 2017 में खेला था आखिरी मैच
करुण नायर के अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2017 में खेला था। उसके बाद से वह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं। अब उनके बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद नेशनल टीम में उनकी वापसी की चर्चा तेज हो गई है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जून में टेस्ट सीरीज खेलनी है, जो अभी दूर है। हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उनकी वापसी हो जाए। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 2 वनडे मुकाबले भी खेले हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर विदर्भ के कप्तान हैं और विदर्भ की टीम सेमीफाइनल मुकाबला महाराष्ट्र की टीम से खेलेगी। जिस तरह की फॉर्म में नायर चल रहे हैं। उससे टीम दुआ कर रही होगी कि वह सेमीफाइनल में दमदार पारी खेलें। उनके अलावा टीम में जितेश शर्मा, ध्रुव शौरी, यश ठाकुर और दर्शन नालकंडे जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें:
टीवी और मोबाइल पर इस चैनल पर देख पाएंगे भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज लाइव, नोट कर लीजिए
टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, एक ने तो अभी शुरू किया है अपना करियर