Maharaja T20 Trophy: महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स ने मैंगलोर ड्रैगंस को 27 रनों से हरा दिया है। इस मैच में मैसूर वॉरियर्स के कप्तान करुण नायर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने लगभग 260 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। करुण नायर की वजह से ही टीम मैच जीतने में सफल रही है।
बेहतरीन शतक से दिलाई जीत
मैच में करुण नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में ही 124 रन बना डाले, जिसमें 13 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनकी वजह से ही मैसूर वॉरियर्स की टीम 20 ओवर्स में 226 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर पाई। करुण अपने विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीतने में सफल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।
इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था तिहरा शतक
साल 2016 में करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाया था। तब उन्होंने भारतीय टीम के लिए 381 गेंदों में 303 रन बनाए थे। वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग टेस्ट में दो ट्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं।
7 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका
करुण नायर को पिछले साल 7 साल से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। नायर ने अभी तक 7 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें 46 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि करुण नायर ने अभी तक भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है।
यह भी पढ़ें
CAS ने विनेश फोगाट के मामले पर दिया विस्तृत फैसला, जानें क्यों विनेश के हक में नहीं गई चीजें
ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत, जानें कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मैच
Latest Cricket News