A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट-ए क्रिकेट में बना दिया नया कीर्तिमान

टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट-ए क्रिकेट में बना दिया नया कीर्तिमान

Vijay Hazare Trophy: करुण नायर का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर बोलता हुआ दिख रहा है जिसमें पिछले पांच मैचों में वह 4 शतक जड़ चुके हैं। इसी के साथ करुण नायर लिस्ट-ए में बिना आउट हुए 530 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Karun Nair- India TV Hindi Image Source : PTI करुण नायर: लिस्ट-ए क्रिकेट में बना दिया बड़ा कीर्तिमान।

Karun Nair Sets New List A Record: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया से बाहर चल रहे कई खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिख रहा है, जिससे उनकी टीम में वापसी की भी उम्मीद लगाई जा सकती है। हालांकि इस लिस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम शामिल है जो टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के बाद से अब तक बाहर चल रहा है। हम यहां करुण नायर की बात कर रहे हैं जिनका बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में जमकर बोलता हुआ दिखा रहा है और अब तक एकबार भी गेंदबाज उन्हें पवेलियन भेजने में कामयाब नहीं हो सके हैं। वहीं करुण नायर ने अब लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में भी एक नया कीर्तिमान भी बनाने का काम किया है।

आउट हुए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने करुण नायर

करुण नायर ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से वह चार में शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से टूर्नामेंट में अब तक 542 रन देखने को मिले हैं। नायर अब तक पांचों मैचों में नाबाद ही पवेलियन लौटे हैं। इसी के साथ करुण नायर अब लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी जेम्स फ्रेंकलिन के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया है जिन्होंने साल 2010 में लिस्ट-ए क्रिकेट में बिना आउट हुए 527 रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जोसुआ वैन हार्डेन का नाम है जिन्होंने 512 रन बनाए थे और चौथे नंबर पर पाकिस्तानी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान है जो बिना आउट हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में 455 रन बनाने में कामयाब हुए थे।

करुण नायर का आया लगातार तीसरा शतक

विदर्भ की टीम से विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे करुण नायर का पहले मुकाबले में शतक देखने को मिला था वहीं पिछले तीन मैचों में वह लगातार तीन शतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं। 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में विदर्भ की टीम को 308 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने नायर के बेहतरीन शतक के दम पर सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 47.4 ओवर्स में हासिल कर लिया था। विदर्भ की टीम ग्रुप-डी का हिस्सा है जिसमें उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में सभी में जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया हुआ है।

ये भी पढ़ें

भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया अचानक संन्यास का ऐलान, 38 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला

IND vs AUS: रोहित ने खुद लिया बाहर होने का फैसला या मैनेजमेंट का था इसमें हाथ? ऋषभ पंत ने कर दिया खुलासा

Latest Cricket News