A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार पर आया कप्तान विलियमसन का रिएक्शन, कहा - हमें इस हार को भुलाना...

न्यूजीलैंड की शर्मनाक हार पर आया कप्तान विलियमसन का रिएक्शन, कहा - हमें इस हार को भुलाना...

NZ vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहे हैं, जिसमें अफगानिस्तान की टीम ने अब न्यूजीलैंड के साथ हुए मुकाबले को एकतरफा तरीके से 84 रनों से अपने नाम किया। कीवी टीम की रनों के अंतर से ये टी20 वर्ल्ड कप में अब तक की सबसे बड़ी हार भी है।

Kane Williamson- India TV Hindi Image Source : AP केन विलियमसन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आउट होकर पवेलियन जाते हुए।

वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब तक का इस टूर्नामेंट के इतिहास का उलटफेर वाला वर्ल्ड कप माना जा सकता है। पाकिस्तान को जहां अमेरिका के खिलाफ 6 जून को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं 8 जून को न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के अंतर से अपनी सबसे बड़ी हार का सामना किया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 159 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 15.2 ओवर्स में सिर्फ 75 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन के चेहरे पर साफ तौर पर निराशा देखने को मिली और उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उनकी टीम को अफगानिस्तान ने खेल के हर विभाग में मात दी।

हमें इस हार को भुलाकर आगे बढ़ना होगा

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 84 रनों की बड़ी हार के बाद न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि मैं इस जीत के लिए अफगान टीम को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने उस स्कोर तक पहुंचने के लिए काफी समझदारी से बल्लेबाजी की, उन्होंने आज हमें खेल के हर विभाग में मात दी। हमें अब इस हार को भुलाकर आगे बढ़ना होगा। टीम के सभी प्लेयर्स ने इस मैच के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन हम उस उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके। 160 के टारगेट का पीछा करने के लिए हमें साझेदारी बनाने की जरूरत थी लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने हमारे लिए सभी चीजें काफी मुश्किल कर दी। वहीं हमने इस मैच के पहले 10 ओवर्स में अच्छी फील्डिंग भी नहीं की जिसमें हमें जो मौंके मिले उनका हम फायदा नहीं उठा सके।

अगले मैच में हम वापसी की पूरी कोशिश करेंगे

केन विलियमसन ने अपने इस बयान में आगे कहा कि हम जानते हैं कि आज के मैच की तुलना में हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि हमने इस मैच में मिले मौंको का फायदा नहीं उठाया जिसने परिणाम पर काफी असर डाला। हम इसको लेकर आपस में बातचीत करेंगे ताकि अगले मुकाबले में हम बेहतर कर सके। कीवी टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी का हिस्सा है जिसमें अब उसे अपना अगला मुकाबला 13 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है जो त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलेगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, स्टार बनने का मौका

पाकिस्तान क्रिकेट का पूरी दुनिया में बना मजाक, इन चार देशों से हारने वाले पहले कप्तान बने बाबर आजम

Latest Cricket News