लाहौर। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्मी ने कामरान अकमल के साथ समझौता कर मतभेदों को दूर कर लिया है, जिससे यह पुष्टि हो गई कि अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज अगले सीजन में टीम की ओर से ही खेलेंगे। 53 टेस्ट, 157 एकदिवसीय और 58 टी20 मैच खेल चुके 39 वर्षीय खिलाड़ी अकमल छह साल से जाल्मी के अभिन्न अंग हैं, लेकिन हाल ही में फ्रेंचाइजी से उन्हें रिहा करने का आग्रह किया गया था।
BWF World Championship: एचएस प्रणय प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे
अकमल पीएसएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन प्लेयर ड्राफ्ट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें प्लेटिनम श्रेणी से हटाकर सिल्वर श्रेणी में डाल दिया था।
अकमल ने कहा, "जहां तक श्रेणी का सवाल है, तो शुरुआत में जब इसकी घोषणा की गई तो मैं खुश नहीं था। मैं अपने अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद अपनी श्रेणी के डिमोशन को देखकर बहुत हैरान था।"
IND vs SA: टेस्ट टीम के चयन से पहले ODI कप्तानी से हटाने के बारे में बताया था- कोहली
हालांकि, बुधवार को अकमल ने ईएसपीएनक्रिकइनफो को बताया कि मतभेदों को दूर कर लिया गया है और वह जाल्मी के लिए ही खेलना जारी रखेंगे।
जाल्मी के मुख्य कोच मोहम्मद अकरम ने कहा, "हम कामरान का बहुत सम्मान करते हैं।"
Latest Cricket News