A
Hindi News खेल क्रिकेट कगिसो रबाडा का करिश्मा, एक विकेट लेते ही इस खास लिस्ट में हो गई एंट्री

कगिसो रबाडा का करिश्मा, एक विकेट लेते ही इस खास लिस्ट में हो गई एंट्री

Kagiso Rabada: ​क​गिसो रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में एक और विकेट लेकर नया कारनामा कर दिया है। वे अब केपटाउन में 50 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

kagiso rabada- India TV Hindi Image Source : GETTY कगिसो रबाडा का करिश्मा

Kagiso Rabada Record: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी टीम हार की कगार पर खड़ी है। इस बीच साउथ अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में एक और विकेट लेकर कमाल कर दिया। अब वे साउथ अफ्रीका के खास टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। पाकिस्तान को फॉलोआन मिला है और टीम किसी भी तरीके से पारी की हार को टालने की कोशिश कर रही है। 

कगिसो रबाडा ने केपटाउन में पूरे किए 50 विकेट 

कगिसो रबाडा ने मैच की दूसरी पारी में केवल एक ही विकेट लिया। इसके साथ ही वे केपटाउन में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब तक साउथ अफ्रीका के 5 ही गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने इस मैदान पर 50 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। पहले नंबर पर डेल स्टेन हैं। जिन्होंने केपटाउन में 74 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद मखाया  एंटिनी ने 53 विकेट चटकाने का काम किया है। विरोन फिलेंडर ने केपटाउन में 53 और शॉन पोलाक ने 51 ​विकेट लिए हैं। अब कगिसो रबाडा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ​रबाडा के पास मौका है कि वे इसी मैच की पारी में चार और विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएं, जो वे कर भी सकते हैं। 

पाकिस्तान पर पारी की हार का खतरा 

अगर मुकाबले की बात की जाए तो दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही जीत चुकी है। अब दूसरे मैच में भी उसकी जीत की दावेदारी मजबूत है। इस मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 615 रन बना दिए थे। इस दौरान एक दोहरा शतक और दो शतक साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने लगाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी महज 194 रनों पर ही ढेर हो गई। यानी उसे फॉलोआन का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में भी पाकिस्तान की हालत कुछ अच्छी नहीं है। टीम के तीन विकेट गिर चुके हैं और अभी भी 109 रनों से पीछे चल रही है। हालांकि कप्तान शान मसूद शतक लगाने के बाद भी एक छोर संभाले हुए हैं और अपनी टीम को इस संकट की घड़ी से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 

राशिद खान ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा

IND vs ENG: कड़ाकेदार होगी भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज, ये आंकड़े देख आपको भी होगा यकीन

Latest Cricket News