ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। हेजलवुड को पहले मैच के दौरान चोट लगी थी जिसके कारण वह बांकी के खेले गए तीन मैचों में भी मैदान पर नजर नहीं आए। वहीं उम्मीद की जा रही थी कि वह होबार्ट में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट में वापसी करेंगे लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण अब सीरीज से बाहर हो गए हैं।
हेजलवुड की जगह टीम में स्कॉट ब्लंड को शामिल किया गया था ऐसे में बह आखिरी टेस्ट मैच में भी टीम के साथ बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज क्रिकेट में रामनरेश सरवन की हुई वापसी, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
वहीं हेजलवुड की चोट पर टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा, ''दुर्भाग्य से हेजलवुड सीरीज के आखिरी मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। मुझे उम्मीद है कि वह सफेद गेंद क्रिकेट में वापसी करेंगे।''
उन्होंने कहा, ''हेजलवुड के लिए यह काफी मुश्किल है, वह एशेज सीरीज में खेलने के लिए काफी उत्साहित था। वह पहले मैच के बाद लगातार तीन मैचों में नहीं खेल पाए और अब हमारी टीम के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हेजलवुड सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह नुकसान ठीक उसी तरह का है जिस तरह इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर का एशेज से बाहर होना था। हेजलवुड का सीरीज से बाहर होना हमारे लिए बहुत बड़ा नुकसान है।''
यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे टीम के विश्वास पर खरे उतरे हैं - सुनील गावस्कर
ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड के भी दो प्रमुख खिलाड़ी भी चोटिल हो गए हैं जिनका आखिरी टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो दोनों ही चोटिल हैं लेकिन इसके बावजूद वह चौथे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं।
ऐसे में एतिहात के तौर पर इंग्लैंड ने ओली पोप और सैम बिलिंग्स को टीम में बुलाया गया है। बिलिंग्स इस समय बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की ओर से खेल रहे हैं। इस तरह अगर पांचवें टेस्ट में बटलर और बेयरस्टो नहीं खेलते हैं तो यह दोनों खिलाड़ी उनकी जगह मैदान पर उतर सकते हैं।
वहीं सीरीज में अब तक खेले गए तीन मैचों में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं चौथे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है।
Latest Cricket News