A
Hindi News खेल क्रिकेट Ashes: तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज का खेलना मुश्किल

Ashes: तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज का खेलना मुश्किल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में तीसरा एशेज टेस्ट खेला जाना है जिसमें कंगारू तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का खेलना मुश्किल लग रहा है।

<p>Ashes: तीसरे एशेज टेस्ट...- India TV Hindi Image Source : GETTY Ashes: तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज का खेलना मुश्किल

Highlights

  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) चयन पैनल हेजलवुड को चोट से उबरने लिए कुछ और समय देना चाहता है।
  • तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को ऑस्ट्रेलियाई टीम में 16वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है।

मेलबर्न| इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न में तीसरा एशेज टेस्ट खेला जाना है जिसमें कंगारू तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) चयन पैनल हेजलवुड को चोट से उबरने और नए साल में एससीजी में चौथे टेस्ट के लिए वापसी करने के लिए कुछ और समय देना चाहता है। 

बता दें, हेजलवुड को गाबा में शुरुआती टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीता था। वह एडिलेड ओवल टेस्ट में नहीं खेले थे। वहीं, तेज गेंदबाजों को देखते हुए जाय रिचर्डसन और माइकल नेसर ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने के लिए लंबे समय तक नेट पर अभ्यास किया।

हरभजन सिंह ने किया संन्यास का ऐलान, 5 साल पहले खेला था भारत की ओर से आखिरी मैच

ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्षीय ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने शुक्रवार को कहा, "माइकल नेसर, जिन्होंने एडिलेड टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और प्रत्येक पारी में एक विकेट हासिल किया। उनकी टीम में वापसी हो सकती है। रिचर्डसन ने भी दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।"

जबकि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को ऑस्ट्रेलियाई टीम में 16वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। ग्रीन ने अपने पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई साथी रिचर्डसन के बारे में कहा, "मैंने रिचर्डसन से बात की 

Latest Cricket News