भारतीय टीम को एक तरफ जहां घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे पर भी रवाना होगा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 नवंबर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है। ऐसे में घर पर मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम के लिए ये सीरीज बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि कई खिलाड़ियों का आत्मविश्वास इस समय काफी हिला जरूर हुआ होगा, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में जाकर बेहतर प्रदर्शन करना सबसे बड़ी चुनौती रहने वाली है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार को अपनी टीम के लिए अच्छी खबर बताई है।
भारतीय प्लेयर्स का कॉन्फिडेंस जरूर थोड़ा कम होगा
जोश हेजलवुड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए अपने बयान में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार को लेकर कहा कि इस क्लीन स्वीप के बाद भारतीय प्लेयर्स के कॉन्फिडेंस को जरूर एक झटका लगा होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली भारतीय टीम में शामिल कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले यहां खेल चुके हैं तो वहीं कुछ नए नाम भी शामिल हैं जो पहली बार खेलेंगे। ऐसे में वह सभी चीजों को लेकर अब थोड़ा असमंजस की स्थिति में होंगे लेकिन अभी इसको लेकर अधिक कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। ये बात सही है कि ये रिजल्ट हमारे लिए काफी अच्छा जरूर है लेकिन इससे आप कीवी टीम से उनकी जीत का श्रेय नहीं ले सकते हैं क्योंकि उन्होंने वहां की परिस्थितियों के अनुसार काफी बेहतर खेल दिखाया है।
ये सीरीज एशेज के बराबर
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर जोश हेजलवुड ने कहा कि जब भी भारत के खिलाफ खेलते हैं तो उस सीरीज की अहमियत काफी बढ़ जाती है। हमारे लिए ये सीरीज बिल्कुल एशेज के बराबर है क्योंकि स्टेडियम में फैंस का जमावड़ा देखने को मिलेगा और मुझे लगता कि टीवी रेटिंग भी काफी ऊपर जाती है और ऐसा सुनने में भी आ रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज हो सकती है।
ये भी पढ़ें
मोहम्मद रिजवान कप्तान बनते ही बाबर से भी निकले एक कदम आगे, हार के बाद भी कम नहीं हुई अकड़
डेब्यूटेंट का ऑस्ट्रेलिया में अनोखा कारनामा, पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा
Latest Cricket News