India vs Australia 2nd Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 295 रनों से जीता था और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा, जो पिंक बॉल टेस्ट होगा। लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाहर हो गए हैं।
हेजलवुड के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन की वजह से डे-नाइट टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। लेकिन दोनों का ही प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि स्क्वाड में स्कॉट बोलैंड पहले से ही शामिल हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में हेजलवुड ने कमाल की गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया था। अब उनके ना होने से टीम के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
पहला टेस्ट मुकाबला हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई को टीम की हर जगह आलोचना हुई है। अब जोश हेजलवुड के चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम का संकट और बढ़ गया है। दूसरी तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दूसरा टेस्ट मैच उनके लिए बहुत ही अहम है। WTC प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय दूसरे नंबर पर है। टीम ने 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और चार मुकाबले हारे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2014 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट मैचों में कुल 278 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम पर 138 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में कुल 67 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
ICC ने PCB को दिया उसी की भाषा में जवाब, पाकिस्तान के बगैर भी हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में है बुमराह के नाम का खौफ, खुद स्टीव स्मिथ ने अपने बयान से किया कबूल
Latest Cricket News