India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर हो रहा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होकर बीच मैच से बाहर चले गए। मैच के चौथे दिन उन्होंने सिर्फ एक ओवर फेंका और फिर उन्हें पिंडली में दर्द का सामना करना पड़ा।
जोश हेजलवुड हुए चोटिल
मैदान से बाहर जाने से पहले जोश हेजलवुड ने पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोन्स के साथ लंबी बातचीत की। अब उन्हें स्कैन के लिए ले जाएगा। उनके बाहर जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिचेल मार्श से गेंदबाजी करवानी पड़ी। ताकि मिचेल स्टार्क और कमिंस को ज्यादा देर तक बॉलिंग ना करनी पड़े। हेजलवुड पहले भी अपने करियर में कई बार चोटों का सामना कर चुके हैं।
दूसरे टेस्ट से भी हुए थे बाहर
साइड स्ट्रेन की वजह से ही जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। तब उनकी जगह टीम में स्कॉट बोलैंड को चांस मिला था। फिर तीसरे टेस्ट के लिए उनकी वापसी हुई थी। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 22 रन देकर एक विकेट हासिल किया। अब उनकी चोट कितनी गंभीर है, ये तो स्कैन के बाद ही पता चल पाएगा। अगर वह चौथे टेस्ट तक फिट नहीं हो पाते हैं, तो फिर से बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में बुलाया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले तीनों फॉर्मेट
33 साल के जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने 71 टेस्ट मैचों में 278 विकेट, 91 वनडे मैचों में 138 विकेट और 52 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 67 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2014 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम की गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
बदल गई है WTC Points Table, इस टीम को हुआ तगड़ा नुकसान; जीत से न्यूजीलैंड को फायदा
इस बॉलर ने लगातार चार गेंदों में चटकाए 4 विकेट, T20I क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा
Latest Cricket News