दुनिया में किसी भी इंसान की पहचान उसके नाम से होती है। लेकिन कई बार किसी इंसान के नाम की स्पेलिंग अलग होती है और उसका उच्चारण अलग। अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने नाम की स्पेलिंग में सुधार किया है। इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक वीडियो में उन्होंने इसका खुलासा किया है।
जोस बटलर ने किया बड़ा ऐलान
जोस बटलर वीडियो में कहा कि हाय मैं इंग्लैंड के व्हाइट बॉल का कैप्टन जोस बटलर हूं। लेकिन मुझे पूरे जीवन गलत नाम से बुलाया गया है। सड़क पर लोग मुझे गुड मॉर्निंग जोश बोलते हैं। यहां तक कि मेरी मां ने भी जन्मदिन के कार्ड पर लिखा कि प्रिय जोश आप बड़े हो रहे हैं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार मां। यहां तक मेडल पर भी मेरा गलत नाम लिखा हुआ है।
जोस बटलर वीडियो में आगे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि 13 साल देश के लिए खेलने के बाद और दो वर्ल्ड जीतने के बाद अब इस समस्या को ठीक करने का समय आ गया है। अब मैं आधिकारिक तौर पर जोश बटलर (Josh Buttler) हूं। लेकिन वीडियो के अंत में प्रोड्यूसर उन्हें जोश नहीं जोस कहते हुए नजर आता है। इसके बाद जोस गुस्से में अपना पेन फेंक देते हैं। आज 1 अप्रैल है और हो सकता है कि अप्रैल फूल मनाने के लिए जोस बटलर ने ये वीडियो बनाया हो।
राजस्थान रॉयल्स की टीम के हैं सदस्य
जोस बटलर की कप्तानी में ही इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता है। तब इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया है। बटलर इंग्लैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2019 जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और उन्होंने अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम को कई मैच जिताए हैं। बटलर ने अभी तक आईपीएल में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3245 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक भी लगाए हैं
यह भी पढ़ें
RCB vs LSG Pitch Report : बेंगलुरु में कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी?
IPL 2024 के बीच लिया जाएगा बड़ा फैसला, BCCI सभी टीमों के मालिकों के साथ करेगा मीटिंग, जानें पूरा मामला
Latest Cricket News