A
Hindi News खेल क्रिकेट साल 2025 तक कोच बना रहेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, अचानक ले लिया गया बड़ा फैसला

साल 2025 तक कोच बना रहेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, अचानक ले लिया गया बड़ा फैसला

Jonathan Trott: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जोनाथन ट्रॉट का कार्यकाल बढ़ाने का निर्णय लिया है। उनकी कोचिंग में टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार प्रदर्शन किया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम- India TV Hindi Image Source : GETTY अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जोनाथन ट्रॉट की कोचिंग में अभी तक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। तब टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए जोनाथन ट्रॉट का कार्यकाल बढ़ाया है। वह साल 2025 के अंत तक अफगानिस्तान पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। 

जुलाई 2022 में बने थे अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच

जोनाथन ट्रॉट पहली बार जुलाई 2022 में अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच बने थे। उसके बाद जनवरी 2024 में उनके कार्यकाल को एक साल आगे बढ़ाया गया था। उनके कोच बनने के बाद से अफगानिस्तान ने 34 वनडे मैच खेले, जिसमें से 14 में जीत हासिल की। वहीं खेले गए 44 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 20 में जीत दर्ज की। अभी अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी कर चुकी है क्वालीफाई

इसके अलावा अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो पूर्व चैंपियन को हराया था, जिसमें इंग्लैंड और पाकिस्तान शामिल थे। वनडे वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से ही अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई किया था। जहां वह पहली बार खेलती हुई नजर आएगी। फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम ने खेल से सभी को प्रभावित किया था। इसके बाद वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया है। 

जोनाथन ट्रॉट इंग्लैंड के लिए खेल चुके 50 से ज्यादा टेस्ट मैच

जोनाथन ट्रॉट के पास कोचिंग का अनुभव है। इससे पहले वह स्कॉटलैंड की टीम के सलाहकार थे। ट्रॉट इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल चुके हैं और उन्होंने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट मैचों में 44.08 की औसत से 3835 रन बनाए। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 51.25 की औसत से चार शतक और 22 अर्धशतक के साथ 2819 रन बनाए। दोनों फॉर्मेट में उनके नाम पर कुल 13 शतक दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें:

गाबा के मैदान पर अभी तक सिर्फ 4 भारतीय ही जड़ पाए टेस्ट शतक, 10 साल से नहीं हुआ ऐसा कमाल

केएल राहुल की जगह रोहित को करनी चाहिए ओपनिंग, इन 2 दिग्गजों की भारतीय कप्तान को बड़ी सलाह

Latest Cricket News