जो रूट ने आखिरकार कर ली सचिन तेंदुलकर की बराबरी, एशेज के आखिरी टेस्ट में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
एशेज के आखिरी टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की जो रूट ने बराबरी कर ली है।
एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक-दूसरे का सामना कर रही है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे चल रही है। इस सीरीज में अबतक इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का प्रदर्शन कमाल का रहा है। रूट ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
रूट ने की तेंदुलकर की बराबरी
जो रूट ने आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अपनी हाफ सेंचुरी पूरी के साथ तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल जो रूट अब एक ही सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं। रूट ने ये कारनामा 19वीं बार किया है। उन्होंने इस मामले में ब्रायन लारा और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी:
19 - सचिन तेंदुलकर
19 - जो रूट
18 - ब्रायन लारा
18- राहुल द्रविड़
17 - रिकी पोंटिंग
17 - एलिस्टेयर कुक
इन दो रिकॉर्ड्स पर भी किया कब्जा
इसके अलावा इंग्लैंड के लिए एशेज में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रूट तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने 22वीं बार ऐसा किया है। इतना ही नहीं इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में एलिस्टेयर कुक के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं।
एशेज में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज
27 - जैक हॉब्स
24 - हर्बर्ट सटक्लिफ
22 - इयान बेल
22 - जो रूट
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
90 - एलेस्टेयर कुक
90 - जो रूट
68 - इयान बेल
66 - ग्राहम गूच
64 - जेफ्री बॉयकॉट