A
Hindi News खेल क्रिकेट जो रूट का धमाकेदार सैकड़ा, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी; ऐसा करने वाले बने महज तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज

जो रूट का धमाकेदार सैकड़ा, रिकॉर्ड्स की लगा दी झड़ी; ऐसा करने वाले बने महज तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स में इतिहास रच दिया है। रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने एलिस्टर कुक के 33 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

ENG vs SL- India TV Hindi Image Source : GETTY जो रूट

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक 34वां टेस्ट शतक जड़ नया कीर्तिमान रच दिया है। रूट अब इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टर कुक के 33 शतक का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उन्होंने इसी टेस्ट मैच की पहली पारी में भी शतक लगाने का कारनामा किया था। रूट ने टेस्ट में अब सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में सुनील गावस्कर, महेला जयवर्धने, ब्रायन लारा और यूनुस खान की बराबरी कर ली है। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक

  • 51 - सचिन तेंदुलकर
  • 45 - जैक कैलिस
  • 41 - रिकी पोंटिंग
  • 38 - कुमार संगकारा
  • 36 - राहुल द्रविड़
  • 34 - जो रूट
  • 34 - सुनील गावस्कर
  • 34 - महेला जयवर्धने
  • 34 - ब्रायन लारा
  • 34 - यूनुस खान

जो रूट लॉर्ड्स के मैदान पर एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ग्राहम गूच और माइकल वान के नाम ये रिकॉर्ड था। वह लॉर्ड्स में इंग्लैंड की तरफ से 20 साल बाद ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। रूट से पहले 2004 में आखिरी बार लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में इंग्लैंड की ओर से शतक जड़ने का बड़ा रिकॉर्ड बना था।

यही नहीं, लॉर्ड्स में चौथी बार ऐसा बड़ा कारनामा हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोकने का बड़ा कारनामा किया है। सबसे पहले वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली ने जून 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के मक्का में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर इतिहास रचा था। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच ने जुलाई 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जुलाई 2004 में ऐतिहासिक ग्राउंड पर दोनों पारियों में टेस्ट सेंचुरी लगाई थी।

लॉर्ड्स में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • जॉर्ज हेडली 106 और 107 बनाम इंग्लैंड, 1939
  • ग्राहम गूच 333 और 123 बनाम भारत, 1990
  • माइकल वॉन 103 और 101* बनाम वेस्टइंडीज, 2004
  • जो रूट 143 और 103 बनाम श्रीलंका, 2024

जो रूट इस शतकीय पारी की बदौलत लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रूट ने ग्राहम गूच का 30 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। रूट के नाम अब लॉर्ड्स में 40 पारियों में 2022 रन हो गए हैं। वहीं, गूच ने 39 पारियों में 2015 रन इस मैदान पर बनाए थे। 

टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर (FAB4)

  • 12 बार: स्टीव स्मिथ
  • 11 बार: जो रूट*
  • 09 बार: केन विलियमसन
  • 09 बार: विराट कोहली

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज (एक्टिव)

  • विराट कोहली - 80
  • जो रूट - 50*
  • रोहित शर्मा - 48
  • केन विलियमसन - 45
  • स्टीव स्मिथ - 44

दोनों टेस्ट पारियों में शतक (FAB 4)

  • 2014 - विराट कोहली, एडिलेड में
  • 2019 - स्टीव स्मिथ, बर्मिंघम में
  • 2024 - के विलियमसन, माउंट मैंगनुई में
  • 2024 - जो रूट, लॉर्ड्स में*

2 अलग-अलग दशकों में 5000+ टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर
  • ब्रायन लारा
  • जो रूट*

इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 100 - सचिन तेंदुलकर
  • 80 - विराट कोहली
  • 71 - रिकी पोंटिंग
  • 63 - कुमार संगकारा
  • 62 - जैक कैलिस
  • 55 - हाशिम अमला
  • 54 - महेला जयवर्धने
  • 53 - ब्रायन लारा
  • 50 - जो रूट

Latest Cricket News