मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 26 दिसंबर को तीसरे एशेज टेस्ट का आगाज हुआ जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अर्धशतक जड़ा। इस अर्धशतकीय पारी की मदद से रूट एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गये। रूट ने पहली पारी में 50 रन बनाये जिससे वर्ष 2021 में कुल रन की संख्या 1680 पर पहुंच गयी और वह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गये हैं।
रूट ने दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2008 में 1656 रन) के रिकार्ड को पीछे छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (2012 में 1595 रन) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। रूट यदि इंग्लैंड की दूसरी पारी में 109 रन बना लेते हैं तो वह एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
अभी यह रिकार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम पर है जिन्होंने 2006 में 1788 रन बनाये थे। इस सूची में रूट अभी यूसुफ और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (1976 में 1710) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। स्मिथ इस सूची में अब चौथे स्थान पर खिसक गये हैं।
एक कैलेंडर ईयर में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
1212 - 2008 में ग्रीम स्मिथ
1138 - 2018 में विराट कोहली
1019* - 2021 में जो रूट
1018 - 1964 में बॉब सिम्पसन
895 - 1966 में गैरी सोबर्स
Latest Cricket News