आखिरकार टूटा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक कारनामा
ENG vs NZ Test Series: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है। जीतते ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
Joe Root Test Runs: जो रूट पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और हर आते दिन के साथ वह बेहतर होते जा रहे हैं। मौजूदा समय में वह दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में शामिल रहे हैं, जिन्होंने हर मैदान पर अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भले ही वह बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए हों, लेकिन फिर भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है।
जो रूट ने चौथी पारी में बनाए सबसे ज्यादा रन
जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। वहीं अब दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 25 रन बनाए, जो मैच की चौथी पारी थी। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे कर दिया है। जो रूट ने टेस्ट की चौथी पारी में अभी तक कुल 1630 रन बनाए हैं। वहीं तेंदुलकर के नाम 1625 रन दर्ज हैं।
टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
जो रूट- 1630
सचिन तेंदुलकर- 1625
एलिस्टर कुक- 1611
ग्रीम स्मिथ- 1611
शिवनारायण चंद्रपाल- 1580
टेस्ट क्रिकेट में बना चुके 12000 से ज्यादा रन
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए साल 2012 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद वह इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए। वह अभी तक 150 टेस्ट मैचों में कुल 12777 रन बना चुके हैं, जिसमें 35 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है।
इंग्लैंड ने सीरीज में हासिल कर ली बढ़त
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 104 रनों का टारगेट दिया, जिसे अंग्रेज टीम ने बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया था। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने दमदार 171 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा ओली पोप ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। वहीं ब्रायडन कार्स ने 10 विकेट लेकर मैच का रुख इंग्लैंड की तरफ मोड़ दिया। मैच जीतते ही इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें:
टेस्ट जीतकर इंग्लैंड को WTC Points Table में नहीं हुआ कोई फायदा, 2 टीमों का बदला है सिर्फ PCT
मार्को यानसन ने 11 विकेट लेकर रचा इतिहास, ध्वस्त हुआ भारतीय बॉलर का 28 साल पुराना कीर्तिमान