A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC ने इन 2 प्लेयर्स पर लिया बड़ा एक्शन, मैच फीस पर लगाया भारी जुर्माना, खाते में डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ा

ICC ने इन 2 प्लेयर्स पर लिया बड़ा एक्शन, मैच फीस पर लगाया भारी जुर्माना, खाते में डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ा

WI vs BAN: वेस्टइंडीज की टीम को जहां घर पर 15 साल के बाद बांग्लादेश से टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा तो वहीं इस मुकाबले के बाद उनकी टीम के 2 प्लेयर्स जायडेन सील्स और केविन सिंक्लेयर को आचार संहिता के उल्लंघन के चलते आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया है।

West Indies Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY वेस्टइंडीज के 2 प्लेयर्स पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने फैसलों को लेकर चर्चा ने बनी हुई है, जिसमें पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट का जुर्माना लगाया गया तो वहीं अब वेस्टइंडीज के 2 प्लेयर्स को आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उन्हें जुर्माने का सामना करना पड़ा है। विंडीज टीम अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही थी, जिसमें उन्हें सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा वहीं सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। वहीं इस मुकाबले के दौरान मैदान पर वेस्टइंडीज के टीम के खिलाड़ी जायडेन सील्स और केविन सिंक्लेयर के खराब व्यवहार के चलते उनपर आईसीसी ने जुर्माना लगाने का ऐलान किया।

मैच फीस कटने के साथ डिमेरिट प्वाइंट भी जुड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज टीम के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने विकेट हासिल करते हुए बांग्लादेश टीम के प्लेयर को खराब इशारा किया था जो आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। इसके बाद उनकी मैच फीस पर जहां 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है तो वहीं उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट जुड़ा है। वहीं इसके अलावा केविन सिंक्लेयर जो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे वह मुकाबले के दौरान किसी दूसरे प्लेयर की जगह पर फील्डिंग करने मैदान पर आए थे, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश टीम के बल्लेबाज को कुछ अभद्र टिप्पणी कर दी और इसके चलते उन्हें अपनी मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माने का सामना करना पड़ा। आईसीसी ने सिंक्लेयर को लेकर जारी अपने बयान में बताया कि उन्हें मैदानी अंपायर्स ने इसको लेकर आगाह किया था लेकिन उन्होंने उनकी चेतावनी को भी नजरअंदाज कर दिया।

वेस्टइंडीज का इस WTC में दिखा बेहद खराब प्रदर्शन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में वेस्टइंडीज टीम का मैदान पर बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्हें जहां अब सिर्फ एक और सीरीज इस एडिशन में खेलनी है वहीं अब तक खेले 11 मैचों में से वह सिर्फ 2 को ही जीतने में कामयाब हो सके हैं, जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 2 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए। वेस्टइंडीज अब अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: टूटेगा लारा और विवियन रिचर्ड्स का कीर्तिमान, विराट कोहली रचेंगे नया इतिहास

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में फैंस ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, BCCI यह कदम उठाने पर हुआ मजबूर

Latest Cricket News