A
Hindi News खेल क्रिकेट जवागल श्रीनाथ रचेंगे इतिहास, क्रिकेट की दुनिया में ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

जवागल श्रीनाथ रचेंगे इतिहास, क्रिकेट की दुनिया में ये कारनामा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

एशिया कप में आज भारत और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जवागल श्रीनाथ रेफरी बनेंगे। इसी के साथ वह एक बड़ा कीर्तिमान बना देंगे।

Javagal Srinath - India TV Hindi Image Source : GETTY Javagal Srinath

पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ सोमवार को नेपाल के खिलाफ भारत के एशिया कप मैच के दौरान आईसीसी मैच रेफरी के रूप में 250वीं बार वनडे मैच में अपनी सेवाएं देंगे। श्रीनाथ रंजन मदुगले, क्रिस ब्रॉड और जेफ क्रो के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे आईसीसी मैच रेफरी बन जाएंगे और 250 वनडे मैचों में रेफरी बनने वाले पहले भारतीय होंगे। 

जवागल श्रीनाथ ने कही ये बात 

जवागल श्रीनाथ ने आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में कहा कि एक मैच रेफरी के रूप में इस मुकाम तक पहुंच कर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यह काम करते हुए 17 साल हो गए हैं और यह अविश्वसनीय है कि मैंने अब तक जितने वनडे मैच खेले हैं, उससे कहीं अधिक में अधिकारी की भूमिका निभाई है। मुझे अभी भी खेल से जुड़े रहने का सौभाग्य मिला है। मैंने 2006 में कोलंबो में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में मैच रेफरी के रूप में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और तब से मैं ने शानदार समय बिताया है। मैं और तब से मैंने शानदार समय बिताया है। मैं आने वाले सालों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।

2006 में बने थे रेफरी 

जवागल श्रीनाथ 2006 में आईसीसी मैच रेफरी बने और तब से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2009 और 2013) और आईसीसी टी20 विश्व कप (2012, 2014, 2016 और 2021) में मैच रेफरी की भूमिका निभाई है। उन्होंने इसके अलावा 65 टेस्ट, 118 पुरुष टी20 इंटरनेशनल और 16 महिला टी20 इंटरनेशनल में भी रेफरी की भूमिका निभाई की है। 

भारत को जिताए कई मैच 

क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद जवागल श्रीनाथ अंपायरिंग करने लगे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट चटकाए थे। वहीं, 229 वनडे मैचों में 315 विकेट हासिल किए थे। श्रीनाथ ने भारत के लिए चार वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने भारत की तरफ से 44 विकेट हासिल किए थे। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

भारतीय तेज गेंदबाज के घर आईं खुशियां, जानिए क्या है जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन के बच्चे का नाम

इस धाकड़ प्लेयर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ODI करियर पर लग गया दाग

Latest Cricket News