जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा की अनुपस्थिती में बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम की कमान सौंपी गई। उन्होंने इस जिम्मेदारी को मैदान पर कप्तानी के मापडंडों को पूरा करके तो निभाया ही साथ ही गेंद के अलावा बल्ले से भी उन्होंने इतिहास रच दिया। बुमराह ने भारतीय पारी के अंतिम क्षणों में एजबेस्टन में जो धमाल मचाया उसे देख हर भारतीय क्रिकेट फैन खुशी से उछल पड़ा। खास बात यह भारत के हर ऐतिहासिक लम्हों की तरह रवि शास्त्री इस दौरान भी कमेंट्री पर थे।
जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में चार चौके और दो छक्के समेत 29 रन जड़ दिए। इतना ही नहीं इंग्लैंड के लिए 550 टेस्ट विकेट लेने वाले ब्रॉड ने उस ओवर में 35 रन लुटाए। टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास का यह सबसे महंगा ओवर था। इसके अलावा बुमराह ने ब्रायन लारा के भी टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बटोरने के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बुमराह की इस पारी को अकल्पनीय बताया।
क्या बोले रवि शास्त्री?
रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा कि, 'अब मुझे मत बताना कि मैं फिर से माइक पर था, जब 35 रन बने। युवराज सिंह ने 36 रन मारे थे, मैंने भी छह छक्के लगाए थे लेकिन जो बुमराह ने किया उसकी कल्पना नहीं की जा सकती थी। बुमराह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और वह नंबर-10 पर बल्लेबाजी करने आए। वह पहली बार टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं। उन्होंने ब्रायन लारा, जॉर्ज बेली और केशव महाराज को पीछे छोड़ दिया। आज जो कुछ मैंने देखा वह बिल्कुल अजीब था।'
टेस्ट क्रिकेट के सबसे महंगे ओवर - 35- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), बर्मिंघम 2022*
- 28- रॉबिन पीटरसन (साउथ अफ्रीका), जोहानिसबर्ग 2003
- 28- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), पर्थ 2013
- 28- जो रूट (इंग्लैंड), पोर्ट एलिजाबेथ 2020
स्टुअर्ट ब्रॉड को याद आया 2007 का बुरा दिन
बात अगर स्टुअर्ट ब्रॉड की करें तो उन्होंने इस मैच में एक ओवर में पहले जहां शमी को आउट कर अपने 550 टेस्ट विकेट पूरे किए। उसके अगले ओवर में ही उनके नाम टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में ब्रॉड के ऊपर युवराज सिंह ने छह छक्के लगाकर 36 रन बटोरे थे। हालांकि, इस फॉर्मेट में ब्रॉड के साथ श्रीलंका के अकीला धनंजय भी हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल दोनों में ब्रॉड के नाम है सबसे महंगा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड।
Latest Cricket News