A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs IND Test Match: 35 साल बाद - कपिल के बाद भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने बुमराह

ENG vs IND Test Match: 35 साल बाद - कपिल के बाद भारत की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज होंगे। उनसे पहले महान फास्ट बॉलिंग - ऑलराउंडर कपिल देव टीम की कमान संभाल चुके हैं।

<p>Jasprit Bumrah and Kapil Dev</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Jasprit Bumrah and Kapil Dev

Highlights

  • जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में होंगे भारत के कप्तान - रिपोर्ट
  • रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव होने के कारण नहीं खेलेंगे मैच - रिपोर्ट
  • 35 साल बाद तेज गेंदबाज बना भारतीय टीम का कप्तान

भारतीय टीम मैनेजमेंट के स्रोतों से मिल रही खबर के मुताबिक, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सीरीज के पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट मैच से रेग्यूलर कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो चुके हैं। कुछ दिन पहले टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाए गए रोहित शुक्रवार एक जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेल पााएंगे। ऐसे में, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के स्रोतों के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एजबेस्टन, बर्मिंघम में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।

35 साल बाद तेज गेंदबाज बना टीम इंडिया का कप्तान

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज होंगे। उनसे पहले महान फास्ट बॉलिंग - ऑलराउंडर कपिल देव टीम की कमान संभाल चुके हैं। कपिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 मे पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। हरियाणा हरिकेन के नाम से मशहूर कपिल ने 1982/83 सीजन से लेकर 1987 टीम टीम की कप्तानी की। कपिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट और वनडे मिलाकर 108 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें से 43 मैच में जीत मिली, 40 मैच में हार का सामना करना पड़ा, एक मैच टाई रहा, 22 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए और दो मैच बेनतीजा रहे।

बुमराह के पास कप्तानी का अनुभव नहीं

साल 1982 में महान कपिल देव के पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था। उन्हें कप्तान चुने जाने पर कई लोगों ने हैरानी जताई थी पर बतौर कप्तान उन्होंने जो उपलब्धियां हासिल की वह भारतीय क्रिकेट का सुनहरा इतिहास बन चुका है। 40 साल बाद टीम का एक दूसरा तेज गेंदबाज ठीक वैसी ही स्थिति में है। हालांकि, बुमराह को सिर्फ एक मैच के लिए कार्यवाहक कप्तान बनाया जा रहा है, लेकिन लोगों की हैरानी का आलम ये है जैसे भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया हो।  

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर)

Latest Cricket News