भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। इस मैच में इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी में 420 रन बनाने में कामयाब हो सकी, जिसमें ओली पोप के बल्ले से शानदार 196 रनों की पारी देखने को मिली, जिसके दम पर इंग्लैंड ने भारत को मैच की चौथी पारी 231 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का इस पारी में गेंद से कमाल देखने को मिला जिसमें उन्होंने 4 विकेट अपने नाम करने के साथ खुद को एक खास क्लब में भी शामिल कर लिया।
इस खास क्लब का हिस्सा बने जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह अब घर पर खेले गए किसी एक मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर एक खास लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। बुमराह से पहले 5 भारतीय गेंदबाजों ने ये कारनामा किया था, इसमें पूर्व कप्तान कपिल देव के अलावा मदन लाल और मुनाफ पटेल का भी नाम शामिल है। बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने ओली पोप, जो रूट सहित कुल 4 विकेट अपने नाम किए।
घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तेज गेंदबाज के तौर पर दूसरी पारी में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
नजीर अली- 4/83 (चेन्नई), 1934
करसन घावरी- 5/33 (वानखेड़े), 1977
मदन लाल- 5/23(वानखेड़े), 1981
कपिल देव – 5/70 (वानखेड़े), 1981
मुनाफ पटेल – 4/25 (मोहाली), 2006
जसप्रीत बुमराह – 4/41 (हैदराबाद), 2024
33 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले बने तीसरे भारतीय गेंदबाज
बुमराह ने अब टेस्ट क्रिकेट में 146 विकेट हासिल कर लिए हैं, जिसके बाद वह 33 टेस्ट मैचों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में वह रविचंद्रन अश्विन 183 विकेट के अलावा रवींद्र जडेजा 155 विकेट ही हासिल किए हैं। बुमराह ने अब तक 63 पारियों में 20.81 के औसत से विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया की हार में पैट कमिंस की ये गलती पड़ी भारी, वेस्टइंडीज ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
भारतीय धरती पर पहली बार हुआ ऐसा, खराब गेंदबाजी से अश्विन-जडेजा के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Latest Cricket News