A
Hindi News खेल क्रिकेट बुमराह को तीनों फॉर्मेट का बताया सर्वश्रेष्ठ बॉलर, इस दिग्गज ने भारतीय गेंदबाज की तारीफ में खोला दिल

बुमराह को तीनों फॉर्मेट का बताया सर्वश्रेष्ठ बॉलर, इस दिग्गज ने भारतीय गेंदबाज की तारीफ में खोला दिल

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। बुमराह पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह- India TV Hindi Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी और 8 विकेट लेकर टीम को मैच जिताया था। इसके बाद पूरी सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए मैच विनर रहे और कुल 32 विकेट हासिल किए, जो किसी विदेशी तेज गेंदबाज का ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। अब बुमराह की ऑस्ट्रेलियाई माइकल क्लार्क ने तारीफ की है। 

क्लार्क ने बुमराह की तारीफ की

माइकल क्लार्क ने ESPNक्रिकइंफो से कहा कि सीरीज खत्म होने के बाद जब मैंने बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोचा तो मुझे लगता है कि वह तीनों फॉर्मेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है। मैं कई महान तेज गेंदबाजों को जानता हूं जिनमें कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं, जिन्हें टी20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए मैं उनके बारे में बात नहीं कर रहा। लेकिन जो तेज गेंदबाज इन सभी फॉर्मेट में खेला हो, अगर यह देखा जाए तो वह सर्वश्रेष्ठ होगा।

सिडनी में भारत के पास था जीतने का चांस

माइकल क्लार्क ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में वास्तव में इतना शानदार है इसलिए यही चीज उसे महान बनाती है। कोई भी परिस्थिति हो, कोई भी फॉर्मेट हो, यह खिलाड़ी शानदार है। भारत शायद (सिडनी में) 20 रन से पीछे रह गया। मुझे लगता है कि बुमराह की टीम के पास अगर 180 की बढ़त होती और वह गेंदबाजी करता तो भारत जीत सकता था। वह इतना अच्छा गेंदबाज है। वह उनकी टीम में अन्य गेंदबाजों से काफी बेहतर है।

चोटिल होने की वजह से नहीं कर पाए थे गेंदबाजी

चोटिल होने की वजह से जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की थी। चोट लगने के बाद उन्हें तुरंत स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था। उनकी पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव था लेकिन वह बल्लेबाजी करने आए थे। बुमराह के ना होने का फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उठाया और 162 रनों का स्कोर आसानी से चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले PCB का बड़ा फैसला, इस सीरीज के बदल दिए गए वेन्यू

माइकल वॉन का बेटा भी उन्हीं के नक्शेकदम पर, साउथ अफ्रीका दौरे पर संभालेगा इंग्लैंड अंडर-19 टीम की कप्तानी

Latest Cricket News