A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड, मेलबर्न में बन सकता है नया इतिहास

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड, मेलबर्न में बन सकता है नया इतिहास

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक खेले गए तीनों ही मुकाबलों में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसके बाद अब मेलबर्न टेस्ट मैच में उनके पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका भी है, जिसमें वह कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह: मेलबर्न टेस्ट में इतिहास रचने का मौका।

IND vs AUS Test Series: जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में गेंद से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें टेस्ट क्रिकेट में उनका दबदबा घर और बाहर दोनों जगह पर देखने को मिला है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जारी 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बुमराह ने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में खेलते हुए 10.90 के औसत से 21 विकेट हासिल किए हैं। वहीं मेलबर्न के मैदान पर खेले जाने वाले इस सीरीज के चौथे मुकाबले में बुमराह के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका होगा, जिसमें वह इतिहास भी रच सकते हैं।

बुमराह के पास कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पूर्व कप्तान और बेहतरीन तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव के नाम अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें वह टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 200 विकेट पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। कपिल देव ने अपने 50वें टेस्ट मैच में इस आंकड़े को हासिल किया था। वहीं अब बुमराह के पास उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन मौका है, जिसमें बुमराह ने अब तक 43 टेस्ट मैचों में 19.53 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 194 विकेट हासिल किए हैं, ऐसे में यदि वह मेलबर्न में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में 6 विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो कपिल देव के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के साथ नया कीर्तिमान बना देंगे। बुमराह का रिकॉर्ड भी मेलबर्न के मैदान पर काफी बेहतरीन देखने को मिलता है, जिसमें वह अब तक यहां पर 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

भारतीय टीम मेलबर्न में पिछली बार दी थी ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात

मेलबर्न के मैदान पर खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो टीम इंडिया ने पिछली बार इस स्टेडियम में जब मेजबान टीम के खिलाफ मुकाबला खेला था तो उसे एकतरफा तरीके से अपने नाम किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम जो भले ही पहला मुकाबला हारने के बाद सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाने में कामयाब रही वह टीम इंडिया को बिल्कुल भी मेलबर्न टेस्ट मैच में हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: अश्विन ने विराट कोहली से कही ये बात, मेलबर्न टेस्ट से पहले सभी को किया हैरान

साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी को ICC ने सुनाई सजा, एक गलती पड़ी भारी

Latest Cricket News