IND vs AUS टेस्ट मैच में बना ऐतिहासिक कीर्तिमान, 21वीं सदी में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा
IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह अभी तक कुल तीन विकेट हासिल कर चुके हैं। इसी के साथ वह साल 2024 में टेस्ट में अभी तक 52 विकेट हासिल कर चुके हैं।
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम इंडिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए। भारत के लिए नितीश रेड्डी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने कुल 42 रन बनाए। इसके बाद भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धुरी जसप्रीत बुमराह ने अपना जादू दिखाया। पहले टेस्ट की घातक गेंदबाजी उन्होंने दूसरे टेस्ट में भी जारी रखी और ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के 3 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
जसप्रीत बुमराह की वजह से बना बड़ा रिकॉर्ड
दूसरे टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया था। इसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत में ही नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन भेज दिया और फिर स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट किया। बुमराह ने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 52 विकेट हासिल कर लिए हैं। इसी के साथ वह साल 2000 के बाद एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जहीर खान को पीछे कर दिया है। जहीर ने साल 2002 में टेस्ट क्रिकेट में 51 विकेट हासिल किए थे। 21वीं सदी में ऐसा पहली बार हुआ है। जब किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज ने एक कैलेंडर ईयर में 52 विकेट हासिल किए हैं और ये बुमराह की वजह से संभव हुआ है।
एक कैलेंडर ईयर में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट विकेट (साल 2000 के बाद से)
- 52*-जसप्रीत बुमराह, 2024
- 51 -जहीर खान, 2002
- 48 -जसप्रीत बुमराह, 2018
साल 2018 में किया टेस्ट में डेब्यू
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद दमदार प्रदर्शन से वह सभी की आंखों का तारा बन गए। टीम इंडिया चाहें घर पर खेल रही हो या विदेश में। हर बार बुमराह ने अपनी काबिलियत दिखाई है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए साल 2018 में टेस्ट में 41 टेस्ट मैचों में कुल 181 विकेट हासिल किए हैं।
भारत को दिलाई थी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
टेस्ट क्रिकेट के अलावा बुमराह भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स में भी दमदार गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी दिलाने में जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी और 15 विकेट हासिल किए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड मिला। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने भारत के लिए 89 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 149 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
Global Super League के पहले सीजन की विजेता बनी रंगपुर राइडर्स, फाइनल में विक्टोरिया को दी मात
गेंद की रफ्तार के आगे दो हिस्सों में बंट गया बैट, बल्लेबाज भी रह गया हैरान; देखें VIDEO