A
Hindi News खेल क्रिकेट जसप्रीत बुमराह की छोटी पारी ने किया बड़ा धमाका, रोहित शर्मा को एक झटके में पछाड़ा

जसप्रीत बुमराह की छोटी पारी ने किया बड़ा धमाका, रोहित शर्मा को एक झटके में पछाड़ा

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 185 रन बनाए हैं। इस स्कोर तक पहुंचने में जसप्रीत बुमराह की बड़ी और अहम भूमिका रही।

jasprit bumrah- India TV Hindi Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह की छोटी पारी में किया बड़ा धमाका

Jasprit Bumrah in 5th Test vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। जब रोहित शर्मा गैरहाजिर थे, इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद जैसे ही रोहित की वापसी होती है, जसप्रीत बुमराह बतौर खिलाड़ी नजर आते हैं। लेकिन वे शानदार खेल दिखाने में कामयाबी हासिल करते हैं। इसके बाद सीरीज के आखिरी मैच में एक बार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दी जाती है। हालांकि इस बार स्थिति बदली हुई है। रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर बुमराह को कमान सौंपी गई है। भारतीय टीम ने अपने पहली पारी में बड़ा स्कोर तो नहीं बनाया, हालांकि जसप्रीत बुमराह एक छोटी, लेकिन विस्फोटक पारी खेल गए। इसके साथ ही बुमराह ने इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। 

जसप्रीत बुमराह ने खेली शानदार पारी 

जब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो काफी दबाव में महसूस कर रही थी। एक भी बल्लेबाज ऐसा नहीं रहा, जो खुलकर बल्लेबाजी कर पाया हो। हाल ये था कि भारतीय टीम के लिए 150 का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल हो गया था। लेकिन आखिर में जसप्रीत बुमराह ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और किसी तरह से 185 रनों तक स्कोर पहुंच पाया। वैसे तो टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने 98 बॉल पर 40 रन बनाए, लेकिन बुमराह की पारी को कम करके नहीं आंका जा सकता। उन्होंने केवल 17 बॉल पर 22 रन ठोक दिए। इस पारी के दौरान बुमराह ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। बुमराह भारत के अकेले ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 100 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 

इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान 

जसप्रीत बुमराह अब भारत की ओर से बतौर कप्तान इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने इस सीरीज के तीन मैच खेले हैं, लेकिन एक भी बार वे दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 9 रन रहा, जो उन्होंने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए थे। लेकिन बुमराह ने फिर से कप्तान बनते ही ना केवल 22 रन ठोके, बल्कि ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर काफी रोमांच भी पैदा किया। 

ऑस्ट्रेलिया को जल्द आउट करने की होगी कोशिश 

भारतीय टीम कोई बहुत बड़ा स्कोर तो नहीं बना पाई है, लेकिन फिर भी अभी मैच का पहला ही दिन है और मैच यहां से कहीं भी जा सकता है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं, वहां पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज किस तरह का खेल दिखाते हैं। भारतीय टीम की पहली कोशिश यही होगी कि विरोधी टीम को जल्द से जल्द आउट किया जाए। प्रयास होना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया को अधिक से अधिक 150 रन के स्कोर पर आउट किया जाए, ताकि भारत को लीड मिल सके और आखिरी मैच में थोड़ी पकड़ बनाई जा सके। अब गेंदबाज कैसा खेल दिखाते हैं, काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा। 

यह भी पढ़ें 

विराट कोहली कब होंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर, रोहित शर्मा से भी गए गुजरे हैं आंकड़े

IND vs AUS: बढ़ती उम्र के साथ और भी खतरनाक होता जा रहा ये गेंदबाज, टेस्ट क्रिकेट में बना डाला खास रिकॉर्ड

Latest Cricket News