Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर पिछले कुछ समय से खासा बवाल मचा हुआ है। बुमराह मौजूदा साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के साथ जाएंगे या नहीं। बुमराह से पहले रविंद्र जडेजा घुटने की सर्जरी के कारण टीम से बाहर हो चुके थे। ऐसे में भारतीय टीम के ऊपर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में इन दो स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरने का खतरा मंडरा रहा है।
इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार रात को बुमराह पर एक बड़ा अपडेट दिया। गांगुली ने साफतौर पर मीडिया से कहा कि, अभी से बुमराह को बाहर ना किया जाए। अभी स्थिति कुछ भी साफ नहीं है। डॉक्टर्स अपना काम कर रहे हैं उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं। अगले 2-3 दिनों में कंडीशन साफ हो सकती है। तब तक के लिए इंतजार करें। दादा ने कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए कहा,'देखना होगा आगे क्या होता है, बुमराह अभी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं।"
गंभीर नहीं है बुमराह की इंजरी?
वहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह का शुक्रवार को स्कैन किया गया और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बेंगलुरू में उसका एसेसमेंट किया जा रहा है। लेकिन शुरुआती जानकारी के मुताबिक भारतीय तेज गेंदबाज की इंजरी को ज्यादा गंभीर नहीं बताया जा रहा है। वहीं इस बात की भी गारंटी नहीं है कि वह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो पाते हैं या नहीं। साफ स्थिति सोमवार तक पता चल पाएगी जब टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स इन सभी बातों पर चर्चा करेंगे। तब ही रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा अगर जरूरत समझी जाएगी तो।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद से ही चोटिल हो गए थे। उन्हें तकरीबन दो महीने से ज्यादा टीम से बाहर रहना पड़ा। इस दौरान उन्होंने एशिया कप 2022 जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी मिस किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वह वापस लौटे लेकिन पहला मैच वह नहीं खेले। फिर दूसरा मैच महज 8 ओवर का था तो उन्होंने सिर्फ 2 ओवर फेंके। फिर तीसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर फेंके और अपने करियर का सबसे बुरा स्पेल फेंका। फिर साउथ अफ्रीका सीरीज से अब वह बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि बुमराह टीम के साथ जाते हैं या नहीं। या फिर टीम में कोई बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। बुमराह के रिप्लेसमेंट की बात करें तो कई नामों पर चर्चा हो रही है। उनमें से सबसे बड़ा नाम चल रहा है मोहम्मद शमी का, लेकिन शमी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे और वह भी टीम से बाहर हैं। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या शमी को साउथ अफ्रीका सीरीज के बचे हुए मुकाबले और वनडे सीरीज में प्रैक्टिस करवाकर बाद में ऑस्ट्रेलिया बुलाता है या फिर सिराज और उमेश ही टीम के साथ मौजूद रहते हैं।
Latest Cricket News