A
Hindi News खेल क्रिकेट जसप्रीत बुमराह ने जीता ICC का खास अवॉर्ड, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी

जसप्रीत बुमराह ने जीता ICC का खास अवॉर्ड, ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखा रहे हैं और भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा बने हुए हैं। अब उन्हें आईसीसी का एक खास अवॉर्ड मिला है।

जसप्रीत बुमराह- India TV Hindi Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah ICC Player Of The Month: आईसीसी ने दिसंबर 2024 महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की घोषणा कर दी है। ये अवॉर्ड भारत के जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और साउथ अफ्रीका के डेन पैटरसन को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम किया है। बुमराह ने दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाया था, जिसका इनाम अब उन्हें इस अवॉर्ड के रूप में मिला है। 

दिसंबर महीने में किया दमदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने दिसंबर 2024 के महीने में कुल तीन टेस्ट मैच खेले और उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करते हुए 14.22 की औसत से 22 विकेट लिए। वह अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे। बुमराह ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उन्होंने गाबा में भी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था। मैच में उन्होंने 9 विकेट झटके थे और उनके प्रयासों की वजह से भारतीय टीम टेस्ट ड्रॉ करवाने सफल रही थी।

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हासिल किए थे कुल 32 विकेट

मेलबर्न टेस्ट मैच में भी बुमराह ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और उन्होंने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल किए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 155 रनों पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे और उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 32 विकेट हासिल किए। सीरीज के दौरान ही उन्होंने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए थे। 

शुभमन गिल की कर ली बराबरी

जसप्रीत बुमराह इससे पहले जून 2024 में भी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीत चुके थे और अब उन्हें दूसरी बार इस अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। बुमराह सिर्फ दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दो बार जीता है। उनसे पहले शुभमन गिल प्रतिष्ठित अवॉर्ड को दो बार अपने नाम कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: कैसी होगी टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलवेन, इस नंबर को लेकर सबसे ज्यादा सस्पेंस

Champions Trophy 2025: अपने ही जाल में फंसेगा पाकिस्तान, टीम इंडिया को मिलेगा इस बात का फायदा

Latest Cricket News