जसप्रीत बुमराह बने नंबर वन बॉलर, टेस्ट में कप्तान बनते ही पहली बार किया ये कारनामा
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बॉलर बन गए हैं। उन्होंने दो स्थानों की छलांग मारी है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को मिली जीत में कप्तान जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने पहली ही पारी में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर किया, उसके बाद विरोधी टीम वहां से उबर नहीं पाई। इस बीच कप्तान बनते ही और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के बाद आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने करियर की ऑलटाइम हाई रेटिंग भी हासिल कर ली है।
जसप्रीत बुमराह बने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बॉलर
जसप्रीत बुमराह टेस्ट में दूसरी बार भारतीय टीम की कप्तान कर रहे थे। इससे पहले जब वे इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान बने थे, तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कमाल किया। ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पहला ही टेस्ट हरा दिया। जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और पूरे मैच में 8 विकेट लिए थे। बुमराह ने मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया कैंप में कोहराम सा मचा दिया, वहीं दूसरी पारी में भी उन्हें तीन विकेट मिले।
जसप्रीत बुमराह की ऑल टाइम हाई रेटिंग भी आई
जसप्रीत बुमराह ने अपनी ऑल टाइम हाई रेटिंग भी हासिल कर ली है। अब उनकी रेटिंग 883 की हो गई है। जसप्रीत बुमराह ने इस बार दो स्थानों की छलांग लगाकर ये रुतबा हासिल किया है। यानी कप्तान बनते ही बुमराह ने वो हासिल किया, जो इससे पहले नहीं कर पाए थे। बुमराह के आगे जाने से कगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। कगिसो रबाडा इससे पहले नंबर एक पर थे, लेकिन अब वे दूसरे स्थान पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 872 की है। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड अब दूसरे से तीसरे स्थान पर चले गए हैं। उनकी रेटिंग 860 की है।
रविचंद्रन अश्विन को बिना खेले ही हो गया फायदा
भारत के रविचंद्रन अश्विन को पहला टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था, इसके बाद भी वे एक स्थान आगे आ गए हैं। अब वे 807 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या अब 801 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को भी नुकसान उठाना पड़ा है। वे 796 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। वे दो स्थान नीचे आए हैं।
जडेजा और लायन को हल्का सा नुकसान
भारत के रवींद्र जडेजा की रेटिंग अब 794 हो गई है, वे एक स्थान नीचे खिसक कर नंबर 7 पर चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के नेथन लायन को भी एक स्थान नीचे आना पड़ा है। वे अब 782 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के नोमान अली 759 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 750 की रेटिंग के साथ नंबर दस पर बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें
यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी रैंकिंग में रचा इतिहास, इतनी लंबी छलांग लगाकर पहली बार छुआ ये मुकाम
IND vs AUS: भारत को जीतना होगा ऑस्ट्रेलिया का मजबूत किला, एक ही बार टीम ने खाया है गच्चा