A
Hindi News खेल क्रिकेट जसप्रीत बुमराह ने IPL में की लसिथ मलिंगा के खास रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन चहल से अभी भी पीछे

जसप्रीत बुमराह ने IPL में की लसिथ मलिंगा के खास रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन चहल से अभी भी पीछे

IPL 2024: जसप्रीत बुमराह का आईपीएल के 17वें सीजन में गेंद से कमाल का प्रदर्शन दिखाया है, जिसमें उन्होंने 13 मैचों में खेलते हुए 16.80 के औसत से 20 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ बुमराह ने लसिथ मलिंगा के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

Jasprit Bumrah- India TV Hindi Image Source : AP जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 13 मैचों में खेलते हुए 20 विकेट अब तक हासिल किए हैं। इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम का भले ही मैदान पर उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को ना मिला हो लेकिन बुमराह गेंद से प्रभावित करने में जरूर कामयाब हुए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में 39 रन देने के साथ 2 विकेट भी हासिल किए जिसके बाद जहां उन्होंने पर्पल कैप पर फिर से अपना कब्जा जमाया तो वहीं लसिथ मलिंगा के एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

बुमराह ने आईपीएल के एक सीजन में चौथी बार हासिल किए 20 विकेट

केकेआर के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह ने दूसरा विकेट लेने के साथ इस आईपीएल सीजन में अपने 20 विकेट का आंकड़ा भी पूरा कर लिया। इसी के साथ लसिथ मलिंगा के बाद बुमराह ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक आईपीएल सीजन में 20 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं इस लिस्ट में 5 बार इस कारनामे को अंजाम देने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर काबिज हैं। जसप्रीत बुमराह ने साल 2017, 2020 और 2021 में खेले गए आईपीएल सीजन में भी 20 या उससे अधिक विकेट हासिल किए थे।

आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा बार 20 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल - 5 बार (साल 2015, 2016, 2020, 2022 और 2023)

लसिथ मलिंगा - 4 बार (2011, 2012, 2013 और 2015)

जसप्रीत बुमराह - 4 बार (2017, 2020, 2021 और 2024)

पर्पल कैप पर फिर से किया कब्जा

आईपीएल के 17वें सीजन में जसप्रीत बुमराह का पर्पल कैप पर लगातार कब्जा देखने को मिल रहा था, लेकिन हर्षल पटेल ने उन्हें इस रेस में छोड़ दिया था, लेकिन बुमराह ने अब फिर से इस कैप पर अपना कब्जा जमा लिया है। बुमराह और हर्षल विकेट के मामले में अभी इस सीजन बराबरी पर हैं, जिसमें दोनों ने 20-20 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन औसत के मामले में बुमराह ने हर्षल को पीछे छोड़ दिया। इस आईपीएल सीजन में बुमराह ने 16.80 के औसत से जहां विकेट हासिल किए हैं तो वहीं हर्षल पटेल का औसत 20 का रहा है।

ये भी पढ़ें

KKR vs MI: IPL में श्रेयस अय्यर का बड़ा कीर्तिमान, सौरव गांगुली-गौतम गंभीर के इस खास रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए रचा इतिहास, IPL में कमाल करते हुए क्विंटन डिकॉक को किया पीछे

Latest Cricket News