A
Hindi News खेल क्रिकेट बल्लेबाज ने लगाया ऐसा शॉट, मैदान पर बैठे पक्षी के पंखों के उड़े चीथड़े, देखें VIDEO

बल्लेबाज ने लगाया ऐसा शॉट, मैदान पर बैठे पक्षी के पंखों के उड़े चीथड़े, देखें VIDEO

BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2024-25 के सीजन में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। दरअसल सिडनी सिक्सर्स टीम के खिलाड़ी जेम्स विंस के एक शॉट पर मैदान पर बैठे पक्षी को सीधे जाकर गेंद लगी जिससे वह वहीं तड़पने लगा था।

James Vince- India TV Hindi Image Source : GETTY जेम्स विंस: बीबीएल मैच में लगाया ऐसा शॉट की पक्षी के पंखों के उड़े चीथड़े।

James Vince Powerful Shot Hurts Bird: क्रिकेट मैदान पर अब तक आपने कई तरह के हादसे मैच के दौरान देखे होंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी20 लीग बिग बैश 2024-25 के 28वें मुकाबले में एक अजीबोगरीब हादसा देखने को मिला। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच खेला जा रहा था, जिसमें सिडनी की टीम जब 157 रनों का टारगेट का पीछा कर रही थी तो उस समय उनके ओपनिंग बल्लेबाज जेम्स विंस ने एक ऐसा जोरदार शॉट खेला जो मैदान पर बैठे सीगल पक्षी को जाकर लगी। गेंद लगते ही उसके पंखों के जहां चीथड़े उड़ गए तो वह दर्द में साफतौर पर तड़पते हुए देखा गया।

विंस ने खेला सीधा शॉट और पक्षी को नहीं मिलने उड़ने का मौका

सिडनी सिक्सर्स की टीम जब इस मैच में 157 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तो उनकी पारी के 10वें ओवर में जेम्स विंस ने मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाज जोएल पेरिस के खिलाफ उस ओवर की पांचवीं गेंद पर सीधा शॉट खेला जो बाउंड्री लाइन से ठीक पहले झुंड में बैठे एक सीगल पक्षी को जाकर लगा इससे उस पक्षी काफी बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे के बाद मैदान पर जहां सभी लोग काफी चिंतित नजर आए तो जेम्स विंस भी चेहरे पर भी निराशा नजर आई। घायल सीगल पक्षी को एक मैदान कर्मी ने आकर उसे बाहर लेकर गए, वहीं बाद में उस सीगल पक्षी की मौत भी हो गई थी। इस मैच में जेम्स विंस के बल्ले से 44 गेंदों में 53 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें वह 6 चौके भी लगाने में भी कामयाब हुए।

मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 16 रनों से किया मुकाबला अपने नाम

इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें मेलबर्न स्टार्स की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है, जिसमें 157 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर्स में 140 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी और उसे 16 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न स्टार्स के लिए गेंदबाजी में मार्क स्टेकटी ने जहां 3 विकेट हासिल किए तो वहीं मार्कस स्टोइनिस, पीटर सिडल, उस्मा मीर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इस मैच में जीत के बावजूद मेलबर्न स्टार्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 मैचों में 3 जीत के बाद 7वें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें

T20 क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश के खिलाड़ी का बड़ा कारनामा, आखिरी ओवर में 30 रन बना दिलाई टीम को जीत

IPL 2025 और PSL में होगी सीधी टक्कर, कहीं बड़ी भूल तो नहीं कर रहा PCB

Latest Cricket News