A
Hindi News खेल क्रिकेट दिग्गज गेंदबाज 43 साल की उम्र में करेगा वापसी, इंटरनेशनल क्रिकेट में झटके हैं 991 विकेट

दिग्गज गेंदबाज 43 साल की उम्र में करेगा वापसी, इंटरनेशनल क्रिकेट में झटके हैं 991 विकेट

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की इस सीजन वापसी होने जा रही है। एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।

James Anderson - India TV Hindi Image Source : GETTY जेम्स एंडरसन

पिछले साल कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इनमें इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम भी शुमार रहा। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन ने जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया। हालांकि एंडरसन ज्यादा दिनों तक खुद को क्रिकेट से दूर नहीं रख सके और रिटायरमेंट के तुरंत बाद इंग्लैंड के बॉलिंग मेंटर बन गए। इसके बाद दिग्गज गेंदबाज ने T20 क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए और IPL ऑक्शन में अपना नाम भी शामिल करवाया लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बावजूद एंडरसन ने आस नहीं छोड़ी है और अब वह काउंटी क्रिकेट में वापसी की राह देख रहे हैं।

वापसी के लिए तैयार दिग्गज

इस बीच खबर सामने आई है कि जेम्स एंडरसन अगले सीजन में काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन 2 में पेशेवर क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऐसा पता चला है कि वह लंकाशायर के साथ सभी फॉर्मेट में वापसी के लिए बातचीत कर रहे हैं। द टेलीग्राफ के अनुसार, जेम्स एंडरसन लंकाशायर के साथ कम से कम एक अंतिम सीजन के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए तैयार हैं। ये वही क्लब जिसने लगभग 25 साल पहले एक किशोर के रूप में उन्हें पहली बार साइन किया था और फिर 2002 में उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू हुआ था।

लंकाशायर पिछले सीजन में काउंटी चैंपियनशिप की टॉप डिवीजन से बाहर हो गई थी। हालांकि एंडरसन ने जून में साउथपोर्ट में नॉटिंघमशायर के खिलाफ अपने एकमात्र प्रदर्शन में 35 रन देकर 7 विकेट लेकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी फिटनेस और स्किल की स्थायी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

अप्रैल में लंकाशायर करेगा आगाज

एंडरसन के 2025 सीजन की शुरुआत से उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिसमें 4 से 7 अप्रैल तक लंकाशायर के लिए मिडिलसेक्स का सामना करने के लिए लॉर्ड्स में वापसी भी शामिल है। वह इंग्लैंड के टेस्ट समर की शुरुआत से पहले पांच मैचों में खेल सकते हैं। गौरतलब है कि लंकाशायर का पहला घरेलू मैच चैंपियनशिप के दूसरे दौर में ओल्ड ट्रैफर्ड में नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ होगा, जो 11 अप्रैल से शुरू होगा।

Latest Cricket News