A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 का मोह IPL तक ले आया, मेगा ऑक्शन में दिखेगा 42 साल का दिग्गज, 15 साल पहले खेला था आखिरी मैच

T20 का मोह IPL तक ले आया, मेगा ऑक्शन में दिखेगा 42 साल का दिग्गज, 15 साल पहले खेला था आखिरी मैच

1574 क्रिकेटरों ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें एक ऐसे खिलाड़ी का नाम भी शामिल है जिसने 15 साल से कोई T20I मैच नहीं खेला है।

James Anderson - India TV Hindi Image Source : GETTY जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड

भारत की T20 क्रिकेट लीग यानी IPL दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग है। IPL में खेलने का सपना दुनिया का हर क्रिकेटर देखता है लेकिन पूरा कुछ ही लोगों का हो पाता है। IPL में खेलने की चाहत खिलाड़ियों में इस कदर है कि रिटायरमेंट लेने के बाद भी लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं। दरअसल, बीसीसीआई ने 5 नवंबर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया। इसमें बताया गया कि 18वें सीजन से पहले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगा। यह लगातार दूसरा साल है जब IPL ऑक्शन विदेश में होगा। IPL 2024 से पहले पिछला ऑक्शन UAE के शहर दुबई में हुई था।

IPL मेगा ऑक्शन के लिए 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है। इनमें 320 कैप्ड जबकि 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं। इस आंकड़ें से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में IPL का कितना क्रेज है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस ऑक्शन के लिए एक ऐसे दिग्गज गेंदबाज भी अपना नाम दिया है जिसकी उम्र 42 साल है और वह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुका है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट चटका चुका है। अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां, इस खिलाड़ी का नाम है जेम्स एंडरसन जिन्होंने IPL ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है।

15 साल पहले खेला था आखिरी T20I

टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट झटकने वाले एंडरसन ने इसी साल जुलाई में क्रिकेट को अलविदा कहा था। रिटायरमेंट के ऐलान के कुछ दिन बाद ही एंडरसन ने T20 क्रिकेट में खेलने की इच्छा प्रकट की थी। उन्होंने कहा था कि वह अब भी क्रिकेट खेलना चाहते हैं और T20 क्रिकेट में हाथ आजमाने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट का लुत्फ लेना चाहते हैं। तब किसी ने नहीं सोचा था कि वह IPL के मेगा ऑक्शन में नजर आ सकते हैं। 

गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 1.25 करोड़ रखा है। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी T20I मैच 15 साल पहले साल 2009 में खेला था जबकि T20 क्रिकेट में आखिरी बार शिरकत साल 2014 में की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL ऑक्शन में कौन सी टीम उनको खरीदने के लिए जाती है। 

यह भी पढ़ें:

पहली बार IPL Auction का हिस्सा बना इस देश का खिलाड़ी, इस आईपीएल टीम से है खास कनेक्शन

IPL मेगा ऑक्शन के लिए 409 विदेशी प्लेयर्स ने कराया रजिस्टर, सबसे ज्यादा इन 2 देशों के खिलाड़ी

Latest Cricket News