James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज और स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अब अपने क्रिकेट करियर में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसके बाद वह जब भी फील्ड पर उतरते हैं कोई ना कोई नया रिकॉर्ड ध्वस्त कर देते हैं। ऐसा ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी किया। इस टेस्ट मैच में उतरते ही एंडरसन ने 145 साल के टेस्ट इतिहास की वो उपलब्धि अपने नाम की जिसे आज तक कोई भी क्रिकेटर नहीं हासिल कर पाया। यहां तक की क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी एंडरसन ने पीछे छोड़ दिया।
दरअसल यह एंडरसन का ओवरऑल 174वां टेस्ट मैच है वहीं उनका घरेलू मैदान पर यह 100वां टेस्ट मैच भी है। वह अपने घर पर यानी अपने देश में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने। इस मामले में उन्होंने द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ा। इससे पहले लॉर्ड्स में इसी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एंडरसन ने पहला विकेट लेते ही 110 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था और 40 या उससे अधिक उम्र में टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे।
घरेलू मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी - जेम्स एंडरसन- 100 टेस्ट
- सचिन तेंदुलकर- 94 टेस्ट
- रिकी पॉन्टिंग- 92 टेस्ट
- स्टुअर्ट ब्रॉड- 91 टेस्ट
- एलिस्टेयर कुक- 89 टेस्ट
सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के क्रिकेटर - सचिन तेंदुलकर (भारत)- 200
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 174*
- स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 168
- रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 168
- जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 166
900 से अधिक इंटरनेशनल विकेट एंडरसन के नाम
40 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने अभी तक 174 टेस्ट मैचों में 661 विकेट (साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी जारी) अपने नाम किए हैं। वह दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं और मुथैया मुरलीधरन व शेन वॉर्न के बाद तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं। 194 वनडे मैचों में भी एंडरसन के नाम 269 विकेट दर्ज हैं। 19 टी20 इंटरनेशनल में भी जेम्स एंडरसन 18 विकेट झटक चुके हैं। इस उम्र में भी वह अपनी फुर्ती और स्विंगिंग गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर देते हैं।
Latest Cricket News