A
Hindi News खेल क्रिकेट Ashes: जेम्स एंडरसन ने जड़ा अनोखा शतक, टेस्ट क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले बनें पहले खिलाड़ी

Ashes: जेम्स एंडरसन ने जड़ा अनोखा शतक, टेस्ट क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले बनें पहले खिलाड़ी

 इंग्लैंड की पारी पारी स्टुअर्ट ब्रॉड के विकेट के साथ 236 रनों पर सिमट गई। इस दौरान जेम्स एंडरसन दूसरे छोर पर खड़े थे और वह टेस्ट क्रिकेट में 100वीं बर नॉट आउट पवेलियन लौटे। 

James Anderson becomes the first ever batsman in history to remain Not Out in Test cricket 100 times- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES James Anderson becomes the first ever batsman in history to remain Not Out in Test cricket 100 times AUS vs ENG Ashes 2nd Test

Highlights

  • जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 100 बार नॉट आउट पवेलियन लौटने वाले पहले बल्लेबाज बनें।
  • दूसरे एशेज टेस्ट की में इंग्लैंड पहली पारी में 236 रनों पर सिमट गई।

इंग्लैंड के खिलाफ जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अनोखा शतक जड़ दिया है। एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे एशेज टेस्ट में उन्होंने यह कारनामा किया है। टेस्ट क्रिकेट में अपनी धारदार गेंदबाजी से लोहा मनवाने वाले एंडरसन ने इस बार बल्लेबाजी में कमाल किया है। वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 100 बार नॉटआउट रहने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

केएल राहुल होंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान

जी हां, इंग्लैंड की पारी पारी स्टुअर्ट ब्रॉड के विकेट के साथ 236 रनों पर सिमट गई। इस दौरान जेम्स एंडरसन दूसरे छोर पर खड़े थे और वह टेस्ट क्रिकेट में 100वीं बर नॉट आउट पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पहली पारी को समेटकर 237 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी

Player Span Mat Most Innings Not out
JM Anderson (ENG) 2003-2021 83 100
CA Walsh (WI) 1984-2001 53 61
M Muralitharan (SL) 1992-2010 51 56
RGD Willis (ENG) 1971-1984 47 55
CS Martin (NZ) 2000-2013 43 52

बात मुकाबले की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन के 103, डेविड वॉर्नर के 95 और स्टीव स्मिथ के 93 रनों की मदद से 473/9 पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए इस दौरान बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे।

IND v SA: भारतीय खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए कोच द्रविड़, देखें VIDEO

इस विशाल स्कोर के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज जूझते दिखे। मेहमान टीम के लिए डेविड मलान ने 80 और कप्तान जो रूट ने 62 रन की नाबाद पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई बल्लेबाज 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।

ऑस्ट्रेलिया ने 237 रनों की बढ़त के बावजूद इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया और वॉर्नर एवं हैरिस की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया की नजरें इस लीड को 500 पर कर इंग्लैंड पर दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी। वहीं इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्द समेटना चाहेगा।

Latest Cricket News