7 रन पर टीम ऑल आउट, T20I क्रिकेट में बन गया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
T20I क्रिकेट में एक शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है। T20I मैच में एक टीम इतने कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई कि नया वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बन गया।
T20I क्रिकेट में आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। हाल ही में टीम इंडिया की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान कई ऐतिहासिक बड़े स्कोर देखने को मिले। T20I में बड़े स्कोर बनना अब सामान्य सी बात हो चली है लेकिन इस बीच आपको जानकर हैरानी होगी कि एक टीम ने T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर बनाते हुए अपने नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया है। जी हां, एक टीम ने T20I मैच में इतना कम स्कोर बनाया कि T20I क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड ही टूट गया। पूरी टीम मिलकर भी डबल डिजिट में रन नहीं बना सकी और सिर्फ 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा मैच था जिसमें एक टीम इतने कम स्कोर पर ढेर हो गई। तो हम आपके सभी सवालों का जवाब दिए देते हैं। दरअसल, T20I क्रिकेट का ये अनोखा मैच लागोस के तफावा बालेवा स्क्वायर क्रिकेट ओवल में खेला गया। इस मैच में नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच मुकाबला खेला गया। ये ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर C 2024 का मुकाबला था जिसमे ंपहले बल्लेबाजी करते हुए नाइजीरिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 271 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम सिर्फ 7.3 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और महज 7 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही मंगोलिया का सबसे कम 10 रन के स्कोर पर ऑलआउट होने का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया।
T20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर
- 7 रन- आइवरी कोस्ट बनाम नाइजीरिया (नवंबर, 2024)
- 10 रन- मंगोलिया बनाम सिंगापुर (सितंबर, 2024)
- 10 रन- आइल ऑउ मैन बनाम स्पेन (फरवरी, 2023)
- 12 रन- मंगोलिया बनाम जापान (मई, 2024)
- 17 रन- मंगोलिया बनाम हॉन्ग कॉन्ग (अगस्त, 2024)
- 18 रन- माली बनाम तंजानिया (सितंबर, 2024)
नाइजीरिया ने रचा इतिहास
आइवरी कोस्ट की ओर से 11 में से 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। एक बल्लेबाज सबसे ज्यादा 4 रन ही बना सका। बाकी के 3 बल्लेबाज सिर्फ 1-1 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इस तरह नाइजीरिया की टीम ने रिकॉर्ड 264 रनों के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। नाइजीरिया की ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि ये रनों के लिहाज से T20I क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
यह भी पढ़ें:
मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों ने बटोरे IPL की प्राइज मनी से भी ज्यादा पैसे, PSL को मीलों पीछे छोड़ा
VIDEO: पर्थ टेस्ट में हुआ बड़ा हादसा, कोहली का दनदनाता छक्का सिक्योरिटी गॉर्ड के सिर पर लगा