A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK v AUS: मोहम्मद यूसुफ ने ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य देने का फैसला ‘साहसिक’ करार दिया

PAK v AUS: मोहम्मद यूसुफ ने ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य देने का फैसला ‘साहसिक’ करार दिया

मोहम्मद यूसुफ ने ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और अंतिम टेस्ट में पारी घोषित करके पाकिस्तान को जीत के लिये 351 रन के लक्ष्य देने के फैसले को ‘साहसिक’ करार दिया। 

<p>PAK v AUS</p>- India TV Hindi Image Source : AP PAK v AUS

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया ने गुरूवार को पाकिस्तान को 351 रनों का लक्ष्य दिया।
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन चाय के बाद तीन विकेट पर 227 रन पर घोषित की।

लाहौर। पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ ने ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और अंतिम टेस्ट में पारी घोषित करके पाकिस्तान को जीत के लिये 351 रन के लक्ष्य देने के फैसले को ‘साहसिक’ करार दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुरूवार को अपनी दूसरी पारी चौथे दिन चाय के बाद तीन विकेट पर 227 रन पर घोषित करके पाकिस्तान को जीत के लिये 351 रन का लक्ष्य दिया।

यूसुफ ने गुरूवार को यहां मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि उन्होंने यह फैसला अति-आत्मविश्वास के कारण लिया। मुझे लगता है कि यह साहसिक फैसला है जो क्रिकेट और टेस्ट मैचों के लिये अच्छा है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राय में 351 रन का लक्ष्य देकर उसने साहसिक फैसला किया। हम अब दूसरा कदम उठायेंगे और इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगे। लेकिन मैच का जो भी नतीजा हो, यह क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट के लिये अच्छा है।’’

Latest Cricket News