A
Hindi News खेल क्रिकेट आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति ने रूस, बेलारूस को प्रतिबंधित करने के फैसला

आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति ने रूस, बेलारूस को प्रतिबंधित करने के फैसला

निशानेबाजी की वैश्विक संचालन संस्था (आईएसएसएफ) की कार्यकारी समिति ने सोमवार को अपनी सभी प्रतियोगिताओं से रूस और बेलारूस को प्रतिबंधित करने के अपने ‘नेतृत्वकर्ताओं’ के फैसले को स्वीकृति दे दी।

ISSF executive committee decides to ban Russia, Belarus- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ISSF executive committee decides to ban Russia, Belarus

Highlights

  • रूस और बेलारूस को प्रतिबंधित करने के अपने ‘नेतृत्वकर्ताओं’ के फैसले को स्वीकृति
  • यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद प्रतिबंध को स्वीकृति दी गई

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सिफारिश पर कार्रवाई करते हुए निशानेबाजी की वैश्विक संचालन संस्था (आईएसएसएफ) की कार्यकारी समिति ने सोमवार को अपनी सभी प्रतियोगिताओं से रूस और बेलारूस को प्रतिबंधित करने के अपने ‘नेतृत्वकर्ताओं’ के फैसले को स्वीकृति दे दी। यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद प्रतिबंध को स्वीकृति दी गई है। बेलारूस की युद्ध में संलिप्तता के कारण इस देश के खिलाड़ियों को भी आईएसएसएफ की प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित किया गया है। 

स्टीव स्मिथ ने बीते हफ्ते को बताया दुखद सप्ताह, कहा- मार्श और वार्न दोनों के परिवारों के लिए दुख

आईओसी ने खेल संगठनों से कहा था कि वे रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से हटाने पर दिशा में काम करें लेकिन अंतिम फैसला व्यक्तिगत संचालन संस्थाओं पर निर्भर था। आईएसएसएफ ने बयान में कहा, ‘‘आईएसएसएफ की कार्यकारी समिति आईओसी की 28 फरवरी 2022 की सिफारिश का समर्थन करती है जिसका लक्ष्य वैश्विक खेल प्रतियोगिताओं की अखंडता को बचाना और सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। ’’ बयान के अनुसार, ‘‘आईएसएसएफ युद्ध के खिलाफ किसी भी नीति के अलावा रूस महासंघ और बेलारूस के खिलाड़ियों को अगले नोटिस तक आईएसएसएफ चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं देने की आईओसी की सिफारिश का समर्थन करता है। ’’ रूस में 2022 में होने वाली यूरोपीय निशानेबाजी चैंपियनशिप को भी यूक्रेन में हमले बढ़ने के बाद रद्द कर दिया गया था।

Latest Cricket News