भारत के सलामी बल्लेबाज इशान किशन श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे T20I मैच से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले के दौरान इशान किशन के हेलमेट पर गेंद लगी थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। यहां उनका ब्रेन स्कैन कराया गया था। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि इशान की सीटी स्कैन रिपोर्ट "सामान्य" है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, "ईशान श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20 मैच से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर इशान किशन को शनिवार को धर्मशाला में दूसरे T20I में बल्लेबाजी करते समय सिर पर चोट लग गई थी। टीम के एक डॉक्टर के साथ उन्हें कल रात एक स्थानीय अस्पताल में चेक-अप के लिए ले जाया गया, जहां एक सीटी स्कैन किया गया था। सीटी स्कैन के निष्कर्ष सामान्य हैं।"
बीसीसीआई ने कहा कि उसकी मेडिकल टीम "उसके चोट के संकेतों पर बारीकी से नजर रखना" जारी रखेगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इससे पहले पीटीआई को बताया था, 'लहिरू कुमारा के सिर पर बाउंसर लगने के बाद ईशान किशन को ब्रेन स्कैन के लिए फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह एहतियात के तौर पर रात भर अस्पताल में रहे।"
बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज दीपक चाहर पहले ही चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। भारत ने पहले और दूसरे गेम में क्रमश: सात विकेट और 62 रन से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज पहले ही जीत ली है।
(With Bhasha inputs)
Latest Cricket News